Attitude Shayari - General Shayari

Attitude Shayari in category of General Shayari is added by


हम ना बदलेंगे वक्त की रफ़्तार के साथ,
हम जब भी मिलेंगे अंदाज पुराना होगा।


Recently Added Shayari

Attitude Shayari

छेड़े इस शेर को, है किसीकी इतनी औकात,
गर्दिश में घेर लेते हैं गीदड़ भी शेर को।

30 Sep 2020 View Full Shayari

Attitude Shayari

जहां दूसरों के लिए भीड़ खड़ी हो,
वहाँ खड़ा होना मकसद नही है मेरा,
बल्कि मेरे लिए खुद भीड़ खड़ी हो,
वो बनना मकसद है मेरा।

30 Sep 2020 View Full Shayari

Attitude Shayari

बिकने वाले और भी हैं
जाओ जाकर खरीद लो,
हम कीमत से नहीं
किस्मत से मिला करते हैं।

30 Sep 2020 View Full Shayari

2 Line Status Shayari

मुझसे वादा करो मुझे रुलाओगे नहीँ
हालात जो भी हो मुझे भुलाओगे नहीं

29 Sep 2020 View Full Shayari

Love Shayari

तुमसे ही रूठ कर
तुम्ही को याद करते हैं
हमे तो ठीक से
नाराज़ होना भी नहीं आता

29 Sep 2020 View Full Shayari

2 Line Status Shayari

बहुत बुरे हो तुम
फिर भी तुमसे अच्छा कोई नहीं लगता

29 Sep 2020 View Full Shayari

Love Shayari

खुशबू बनकर तेरी साँसों में शमा जायेंगे,
सुकून बनकर तेरे दिल में उतर जायेंगे,
महसूस करने की कोशिश तो कीजिये एक बार,
दूर रहते हुए भी पास नजर आएंगे।

29 Sep 2020 View Full Shayari

Sad Shayari

कुछ चीज़े हम पुरानी छोड़ आये हैं,
आते आते उसकी आँखों में पानी छोड़ आये हैं,
ये ऐसा दर्द है जो बयां हो ही नहीं सकता,
दिल तो साथ ले आये धड़कन छोड़ आये है।

28 Sep 2020 View Full Shayari

Sad Shayari

मेरा हर ज़ख़्म उसकी मेहरबानी है,
मेरी ज़िन्दगी तो एक अधूरी कहानी है,
चाहता तो मिटा देते हर दर्द को,
मगर ये दर्द ही तो उसकी आखरी निशानी है।

28 Sep 2020 View Full Shayari

Sad Shayari

किसी ने यूँ ही पूछ लिया हमसे
कि दर्द की कीमत क्या है,
हमने हँसते हुए कहा,
पता नहीं कुछ अपने मुफ्त में दे गए।

28 Sep 2020 View Full Shayari
Go Back to Previous Page

2025 All Rights Reserved by @Shayarin