Attitude Shayari - General Shayari
Attitude Shayari in category of General Shayari is added by
खुद्दारियों में हद से गुजर जाना चाहिए,
इज्ज़त से जी न पाये तो मर जाना चाहिए।
Recently Added Shayari
Attitude Shayari
वो खुद पे इतना गुरूर करते हैं
तो इसमें हैरत की बात नहीं,
जिन्हें हम चाहते हैं
वो आम हो ही नहीं सकते।
Attitude Shayari
उसे लगता है कि उसकी चालाकियाँ
मुझे समझ नहीं आती,
मैं बड़ी खामोशी से देखता हूँ उसे
अपनी नजरों से गिरते हुए।
Attitude Shayari
मुश्किलों से कह दो उलझा न करे हमसे,
हर हालात में जीने का हुनर आता है हमें।
Life Quotes Shayari
हादसों की ज़द में हैं तो क्या मुस्कुराना छोड़ दें,
जलजलों के खौफ से क्या घर बनाना छोड़ दें?
Life Quotes Shayari
जरा सा हट के चलता हूँ
ज़माने की रिवायत से,
कि जिन पे बोझ डाला हो
वो कंधे याद रखता हूँ।
Positive Thoughts Shayari
मंजिल मिले न मिले,
ये तो मुकद्दर की बात है
हम कोशिश ही न करे
ये तो गलत बात है।
Motivational Shayari
हर मील के पत्थर पर लिख दो यह इबरत,
मंजिल नहीं मिलती नाकाम इरादों से।
Positive Thoughts Shayari
चलो चाँद का किरदार अपना लें हम दोस्तों,
दाग अपने पास रखें
और रोशनी बाँट दे।
Sad Shayari
उनके पास आने की ख्वाहिश तो बहुत थी मगर,
पास आकर पता चला
मोहब्बत फासलों में है।
Sad Shayari
मिले तो हजारों लोग थे
ज़िंदगी में यारों,
वो सब से अलग था
जो किस्मत में नहीं था।