Attitude Shayari - General Shayari
Attitude Shayari in category of General Shayari is added by
हमें शायर समझ के यूँ
नजर अंदाज मत करिये,
नजर हम फेर ले तो
हुस्न का बाजार गिर जाये
Recently Added Shayari
Success Shayari
नजरों में दोस्तों की जो
इतना खराब है,
उसका कसूर ये है कि
वो कामयाब है।
Life Quotes Shayari
मैं एक शाम जो
रोशन दीया उठा लाया,
तमाम शहर कहीं से
हवा उठा लाया।
Positive Thoughts Shayari
तलब करें तो मैं अपनी
आँखें भी उन्हें दे दूँ,
मगर ये लोग मेरी
आँखों के ख्वाब माँगते हैं
Life Quotes Shayari
भरे बाजार से अक्सर
मैं खाली हाथ आया हूँ,
कभी ख्वाहिश नहीं होती
कभी पैसे नहीं होते।
Funny Shayari
हम उसके इश्क में
इस कदर चोट खाए हुए हैं,
कल उसके बाप ने मारा था
आज भाई आये हुए हैं।
Funny Shayari
जिसे कोयल समझा वो कौवा निकला,
दोस्ती के नाम पर हौवा निकला,
जो रोकते थे हमें शराब पीने से,
आज उन्हीं की जेब में पौवा निकला।
Funny Shayari
तेरा प्यार पाने के लिए
मैंने कितना इंतज़ार किया,
और उस इंतज़ार में न जाने
कितनों से प्यार किया।
Sad Shayari
अब न खोलो मेरे घर के उदास दरवाज़े,
हवा का शोर मेरी उलझनें बढ़ा देता है।
Sad Shayari
वो तेरे खत तेरी तस्वीर और सूखे फूल,
बहुत उदास करती हैं मुझको निशानियाँ तेरी
Sad Shayari
हर तन्हा रात में एक नाम याद आता है,
कभी सुबह कभी शाम याद आता है,
जब सोचते हैं कर लें दोबारा मोहब्बत,
फिर पहली मोहब्बत का अंजाम याद आता है।