Attitude-Shayari - General Shayari
Attitude-Shayari in category of General Shayari is added by
हवा को गुमान था
अपनी आजादी पर,
किसी ने उसे भी गुब्बारे में
भर के बेच दिया..
Recently Added Shayari
Sad Shayari
इतने बेताब इतने बेकरार क्यूँ हैं।
लोग जरूरत से होशियार क्यूँ हैं..
मुंह पे तो सभी दोस्त हैं लेकिन
पीठ पीछे दुश्मन हज़ार क्यू है
हर चेहरे पर इक मुखौटा है यारो
लोग ज़हर में डूबे किरदार क्यूँ हैं।
सब काट रहे हैं यहां इक दूजे को
लोग सभी दो धारी तलवार क्यूँ हैं।
सब को सबकी हर खबर चाहिए
लोग चलते फिरते अखबार क्यूँ हैं।
Success Shayari
कैसा डर है जो दिन निकल गया,
अभी तो पूरी रात बाकी है,
यूँ ही नहीं हिम्मत हार सकता मैं,
अभी तो कामयाबी से मुलाकात बाकी हैं !!!
Success Shayari
दुआ है की कामयाबी के हर शिखर पे आपका नाम होगा,
आपके हर कदम पर दुनिया का सलाम होगा,
हिम्मत से मुश्किलों का सामना करना,
हमारी दुआ है की वक्त भी आपका गुलाम होगा !!!
Success Shayari
जिंदगी जीने का तरीका उन्हीं लोगो को आया है,
जिन्हों ने अपनी जिंदगी में हर जगह धक्का खाया है,
जमाया है सर्द रातों में खुद को तपती धूप में तपाया है,
वही हुए हैं कामयाब जिंदगी में, उन्हों ने ही इतियास रचाया हैं !!!
Success Shayari
मुझे जागते रहना है क्योंकि अपने सपनों को पाना है,
अपनी काबिलियत का करिश्मा इस जग को दिखाना है,
कामियाबी तो हासिल कर ही लूगां एक दिन,
मुझे तो अपनी उंगलियों पर किस्मत को नचाना है !!!
Success Shayari
चलता रहूँगा पथ पर,
चलने में माहिर बन जाऊँगा !!
या तो मजिंल मिल जाएगी,
या तो अच्छा मुसाफ़िर बन जाऊँगा !!
Success Shayari
तू रख हौंसला वो मंजर भी आएगा,
प्यासे के पास चलकर समंदर भी आएगा,
थक हार के ना रुकना ऐ मजिंल के मुसाफ़िर,
मजिंल भी मिलेगी मिलने का मजा भी आएगा !!!
Success Shayari
किसी की तमन्ना थी तो किसी की उम्मीदें जुंडी थीं,
मेरी सफ़लता के लिए मेरी महेनत बहुत कड़ी थीं,
पहुँच कर उस मुकाम पर जो मुड़ कर देखा मैंने तो पाया कि,
मुझसे आगे निकलने को दुनिया तमाम खड़ी थीं !!!
Success Shayari
कौन कहता है की बुने हुए ख्वाब सच्चे नहीं होते,
मंजिल उन्हीं को नहीं मिलती जिनके इरादे अच्छे नहीं होते,
रुखी-सूखी रोटी और धक्के तो बहुत खाए हैं जिंदगी में लेकिन,
आज देख रहा हूँ की सफ़लता के फल कभी कच्चे नहीं होते !!!
Success Shayari
क्या सफलता पाएगा वो जो रहता निर्भर गैरों पर,
मंजिल तो उसके कदमों में है,
जो चलता अपने पैरों पर.