Attitude Shayari - General Shayari

Attitude Shayari in category of General Shayari is added by


भीड़ में खड़ा होना मकसद नही है मेरा, बल्कि
भीड़ जिसके लिए खड़ी है वो बनना है मुझे !


Recently Added Shayari

Bewafa Shayari

प्यार में बेवफाई मिले तो गम न करना
अपनी आँखे किसी के लिए नम न करना
वो चाहे लाख नफरते करें तुमसे
पर तुम अपना प्यार कभी उसके लिए कम न करना।

11 Jul 2020 View Full Shayari

Bewafa Shayari

कभी ग़म तो कभी तन्हाई मार गयी,
कभी याद आ कर उनकी जुदाई मार गयी,
बहुत टूट कर चाहा जिसको हमने,
आखिर में उनकी ही बेवफाई मार गयी

11 Jul 2020 View Full Shayari

Bewafa Shayari

जिस किसीको भी चाहो वोह बेवफा हो जाता है,
सर अगर झुकाओ तो सनम खुदा हो जाता है,
जब तक काम आते रहो हमसफ़र कहलाते रहो,
काम निकल जाने पर हमसफ़र कोई दूसरा हो जाता है

11 Jul 2020 View Full Shayari

Friendship Shayari

हर नज़र को एक नज़र की तलाश है
हर चेहरे में कुछ खास है
आपसे दोस्ती हम यू ही नहीं कर बैठे
क्या करें हमारी पसंद ही कुछ खास है

11 Jul 2020 View Full Shayari

Friendship Shayari

अपनी जिंदगी में ऐसे दोस्त को शामिल करो
जो आइना और साया बनकर आपके साथ रहे
क्योंकि आइना झूठ नहीं बोलता
और साया साथ नहीं छोड़ता

11 Jul 2020 View Full Shayari

Positive Thoughts Shayari

छू ले आसमान ज़मीन की तलाश ना कर
जी ले ज़िंदगी खुशी की तलाश ना कर
तकदीर बदल जाएगी खुद ही मेरे दोस्त
मुस्कुराना सीख ले वजह की तलाश ना कर

11 Jul 2020 View Full Shayari

Friendship Shayari

बहुत खूबसूरत होते है ऐसे रिश्ते
जिन पर कोई हक भी ना हो
और कोई शक भी न हो

11 Jul 2020 View Full Shayari

Friendship Shayari

न जाने सालों बाद कैसा समां होगा,
हम सब दोस्तों में से कौन कहा होगा,
फिर अगर मिलना होगा तो मिलेंगे ख्वाबों मे,
जैसे सूखे गुलाब मिलते है किताबों मे

11 Jul 2020 View Full Shayari

Sad Shayari

तुझे मेरी बाहों में रहने कि इजाजत हैं।
आजकल पल पल कुछ भि कहने कि इजाजत हैं ।
तुम तो इजाजत हो मेरी जिंदगी कि,
तेरी हर खुशी मेरे लिये एक इबादत है ।

10 Jul 2020 View Full Shayari

Sad Shayari

इस दिल की दास्तां भी बडी अजीब होती है
बडी मुस्किल से इसे खुशी नसीब होती है
किसी के पास आने पर खुशी हो न हो
पर दुर जाने पर बडी तकलीफ होती है

10 Jul 2020 View Full Shayari
Go Back to Previous Page

2025 All Rights Reserved by @Shayarin