Bewafa Shayari - General Shayari
Bewafa Shayari in category of General Shayari is added by
धोखा एक इंसान देता है और,
नफरत पूरी दुनिया से हो जाती है..!!
Recently Added Shayari
Bewafa Shayari
इतना भी ना चाहो किसी कोवो चला जाए,
और ज़िन्दगी बेरंग, बोझिल और गुमनाम हो जाए
Romentic Shayari
काश कैद कर ले वो पागल
मुझे अपनी डायरी में…
जिसका नाम छिपा होता है
मेरी हर शायरी में…!!
Bewafa Shayari
बेवफाओं की महफ़िल लगेगी….
आज ज़रा वक़्त पर आना…..
“” मेहमान-ऐ-ख़ास “” हो तुम
Bewafa Shayari
कोई कहता है प्यार नशा बन जाता है,
कोई कहता है प्यार सज़ा बन जाता है,
पर प्यार करो अगर सच्चे दिल से तो,
वो प्यार ही जीने की वजह बन जाता है…!!!!
Bewafa Shayari
तुम बंद कर लो चाहे दरवाजे दिल के सारे…..!
हम दिल में उतर जाएंगे कलम के सहारे…..!!
Bewafa Shayari
नादान हो जो खोकर भी पाने की
कोशिश करते हो
क्या कभी गुजरे वक्त को
वापस आते देखा है…..!!!!!!
Bewafa Shayari
ख्वाहिश थी कि हमेशा तेरे बन कर रहे….
तुमसे मिले तो ना तेरे हुए ना ही खुद के रहे…
Bewafa Shayari
इतने बेवफा नहीं की तुम्हे भूल जायेंगे….
अक्सर चुप रहने वाले प्यार बहुत करते है….
Bewafa Shayari
तोडा कुछ इस अदा से रिश्ता उस ने की,
सारी उम्र हम अपना कसूर ढूंढते रहे…!!
Flirt Status Shayari
तेरे हुस्न को नकाब की जरुरत ही क्या है
न जाने कौन रहता होगा होश में तुझे देखने के बाद