Bewafa Shayari - General Shayari
Bewafa Shayari in category of General Shayari is added by
जिंदगी से बस यही गिला हैं,
ख़ुशी के बाद क्यूँ गम मिला हैं,
हमने तो उनसे वफ़ा की थी पर,
यह नहीं जानते थे वफ़ा का बेवफाई ही सिला हैं !!!
Recently Added Shayari
Bewafa Shayari
क्यूँ ख़त लिखती हो अब चाहत कैसी,
जब जुदा हो ही गई हो तो मोहब्बत कैसी,
मुझे तो तुम्हारी वफाओं पर बड़ा नाज था,
तू बेवफ़ा निकली, अब तुजसे शिकायत कैसी !!!
Bewafa Shayari
बेवफा तूने वफ़ा को छोड़ दिया,
क्या कमी थी जो मुझसे मुह मोड़ लिया,
शायद बेवफाई करने में तुम को आता है मजा,
मुजको छोड़कर गैरो से नाता जोड़ लिया !!!
Bewafa Shayari
तुझे भूला कर भी न भूल पाएं हम,
बस यही एक वादा नहीं निभा पाएं हम,
मिटा देगे खुद को भी जान से लेकिन,
तेरा नाम दिल से न मिटा पाएंगे हम !!!
Bewafa Shayari
जब मुझसे मोहब्बत ही नहीं तो रोकते क्यूं हो,
तन्हाई में मेरे बारे में सोचते क्यूं हो,
जब मंजिले जुदा है तो जाने दो मुझे,
लोट के कब आओगे ये पूछते क्यूं हो...
Bewafa Shayari
पी कर रात में उनको भुलाने लगे,
गम को शराब में मिलाने लगे,
ये शराब भी बेवफ़ा निकली यारो,
वो तो हमें और भी याद आने लगे !!!
Bewafa Shayari
प्यार में हमारे सब्र का इम्तेहा तो देखो,
वो मेरी बाहों में सो गई रोते-रोते,
किसी और के लिए !!!
Bewafa Shayari
रोने की सजा न रुलाने की सजा है,
ये दर्द, मोहब्बत को निभाने की सजा है,
हंसते है तो आंखो से निकल आते है आंसू,
ये उस शख्स से दिल लगाने की सजा है !!!
Bewafa Shayari
शायरी नहीं आती मुझे बस हाले दिल सुना रही हूं,
बेवफाई का इल्जाम है मुझ पर फिर भी गुनगुना रही हूं,
क़त्ल करने वाले ने कातिल भी हमें ही बना दिया,
खफा नहीं उससे फिर भी,
मैं बस उसका दामन बचा रही हूं !!!
Romentic Shayari
कोई है जिसका इस दिल को इंतजार है,
ख्यालों में भी बस उसका ही ख्याल है,
खुशियां मैं सारी उस पर लुटा दूँ कब आएगा,
वो चाहने वाला जिसका इस दिल को इंतजार हैं !!!
Romentic Shayari
जिस पल आप दिल से मुस्कुराओगे,
अपनी हंसी में हमारी झलक पाओगे,
न समझना कि साथ छोड़ देंगे,
हम पलट के देखोगे तो हर राह पर हमें पाओगे !!!