Dekh Pagli Shayari - General Shayari
Dekh Pagli Shayari in category of General Shayari is added by
देख पगली,
भले मुझे Exam में 35% ही आते हो,
लेकिन मैं प्यार तुझसे 100% वाला ही करता हूँ...!
Recently Added Shayari
Funny Shayari
देखा है तुम्हारे आगे,
शर्मा के फूलों को मुरझाते,
ए जहाँ को घायल करने वाले
तुम डिओडोरेंट क्यों नहीं लगाते।
Funny Shayari
मेरी प्रेम कहानी का क्या अजीब एंडिंग था,
मेरी प्रेम कहानी का क्या अजीब एंडिंग था,
मैंने प्रोपोज़ किआ SMS से,
कमबख्त वह उसकी शादी तक पेंडिंग था।
Funny Shayari
काश प्यार का इन्शुरन्स हो जाता,
प्यार करने से पहले प्रीमियम भरवाया जाता.
प्यार में वफ़ा मिली तो ठीक वर्ना,
बेवफाओं पे जो खर्चा होता उसका क्लेम तो मिल जाता।
Friendship Shayari
दोस्ती नाम है सुख-दुःख की कहानी का,
दोस्ती राज है सदा ही मुस्कुराने का,
ये कोई पल भर की जान-पहचान नहीं है,
दोस्ती वादा है उम्र भर साथ निभाने का।
Friendship Shayari
हम जब भी आपकी दुनिया से जायेंगे,
इतनी खुशियाँ और अपनापन दे जायेंगे,
कि जब भी याद करोगे इस पागल दोस्त को,
हँसती आँखों से आँसू निकल आयेंगे।
Friendship Shayari
ना तुम दूर जाना ना हम दूर जायेंगे,
अपने-अपने हिस्से की दोस्ती निभाएंगे।
Friendship Shayari
दोस्ती में दोस्त, दोस्त का ख़ुदा होता है,
महसूस तब होता है जब वो जुदा होता है।
Success Shayari
बीच रास्ते से लौटने का कोई फायदा नहीं क्योंकि
लौटने पर आपको उतनी ही दूरी तय करनी पड़ेगी
जितनी दूरी तय करने पर आप लक्ष्य तक पहुँच सकते है|
Success Shayari
अगर आप उन बातों एंव परिस्थितियों की वजह से चिंतित हो जाते है,
जो आपके नियंत्रण में नहीं तो इसका परिणाम समय की बर्बादी एंव भविष्य पछतावा है|
Success Shayari
जब तक आप अपनी समस्याओं एंव कठिनाइयों की वजह दूसरों को मानते है,
तब तक आप अपनी समस्याओं एंव कठिनाइयों को मिटा नहीं सकते|