Friendship Shayari - General Shayari
Friendship Shayari in category of General Shayari is added by
आंसू पौछकर हंसाया है मुझे
मेरी गलती पर भी सीने से लगाया है मुझे
कैसे प्यार न हो ऐसे दोस्त से
जिसकी दोस्ती ने जीना सिखाया है मुझे
Recently Added Shayari
Life Quotes Shayari
वाकई पत्थर दिल ही होते हैं
दिलजले शायर,
वर्ना अपनी आह पर वाह सुनना
कोई मज़ाक नहीं।
Life Quotes Shayari
मेरी शायरी का असर
उनपे हो भी तो कैसे हो ?
मैं एहसास लिखता हूँ
तो वो अल्फाज़ पढ़ते हैं।
Life Quotes Shayari
शेर-ओ-सुखन क्या कोई
बच्चों का खेल है?
जल जातीं हैं जवानियाँ
लफ़्ज़ों की आग में।
Love Shayari
होठों पर मोहब्बत के फ़साने नहीं आते,
साहिल पर समंदर के खजाने नहीं आते,
पलकें भी चमक उठती हैं सोते हुए हमारी,
आँखों को अभी ख्वाब छुपाने नहीं आते।
Love Shayari
इस लफ़्ज़े-मोहब्बत का इतना सा फसाना है,
सिमटे तो दिले-आशिक़ फैले तो ज़माना है,
ये इश्क़ नहीं आसाँ इतना तो समझ लीजे,
एक आग का दरिया है और डूब के जाना है।
Love Shayari
शायद वो अपना वजूद
छोड़ गया है मेरी हस्ती में,
यूँ सोते-सोते जाग जाना
मेरी आदत पहले कभी न थी।
Love Shayari
उसे हम छोड़ दें लेकिन
बस इक छोटी सी उलझन हैं,
सुना है दिल से धड़कन की
जुदाई मौत होती है।
Attitude Shayari
आग लगाना मेरी फितरत में नहीं है,
मेरी सादगी से लोग जलें तो मेरा क्या कसूर।
Attitude Shayari
एक इसी उसूल पर गुजारी है ज़िन्दगी मैंने,
जिसको अपना माना उसे कभी परखा नहीं।
Attitude Shayari
जुबां पर मोहर लगाना कोई बड़ी बात नहीं,
बदल सको तो बदल दो मेरे खयालों को।