Friendship Shayari - General Shayari
Friendship Shayari in category of General Shayari is added by
जो दिल को अच्छा लगता है
उसी को दोस्त कहता हूँ,
मुनाफ़ा देखकर मैं...
रिश्तों की सियासत नहीं करता।
Recently Added Shayari
Friendship Shayari
कुछ लोग कहते है दोस्ती
बराबर वालो से करनी चाहिये,
लेकिन हम कहते है दोस्ती में
कोई बराबरी नही करनी चाहिये।
Sad Shayari
और भी कर देता है दर्द में इजाफा
तेरे होते हुए गैरों का दिलासा देना
Love Shayari
तुम रूठी रहो मैं मनाता रहूँ
कि इन अदाओं पे और प्यार आता है
थोड़े शिक़वे भी हों कुछ शिकायत भी हो
तो मज़ा जीने का और भी आता है.
Love Shayari
मंजर भी बेनूर था और
फिजायें भी बेरंग थीं
बस फिर तुम याद आये
और मौसम सुहाना हो गया
Love Shayari
उतर के देख, मेरी चाहत की गहराई में
सोच ज़रा तन्हाई में
गर हो, मेरी चाहत का अहसास तुझे
तो मिलेगा मेरा अक्स तुम्हें, अपनी ही परछाई में
Bewafa Shayari
हाल-ए-दिल यार को लिखूँ क्यूँकर
हाथ दिल से जुदा नहीं होता
तुम हमारे किसी तरह न हुए
वरना दुनिया में क्या नहीं होता
Funny Shayari
इश्क को सर का दर्द कहने वाले सुन,
हमने तो ये दर्द अपने सर ले लिया,
हमारी निगाहों से बचकर वो कहाँ जायेंगे,
हमने उनके मोहल्ले में ही घर ले लिया।
Funny Shayari
तेरे इश्क ने सरकारी
दफ्तर बना दिया दिल को,
न कोई काम करता है
न कोई बात सुनता है।
Funny Shayari
अब तो वो चाक़ू ले के
मेरे पीछे पड़ा है फ़राज़,
उस से कह दिया था के
दिल चीर के देख तेरा ही नाम होगा।
Funny Shayari
शादी करनी थी पर किस्मत खुलती नहीं,
ताज बनाना था पर मुमताज़ मिलती नहीं,
एक दिन किस्मत खुली और शादी हो गयी,
अब ताज बनाना है पर मुमताज़ मरती नहीं।