Funny Shayari - General Shayari
Funny Shayari in category of General Shayari is added by
मेरी हँसी का हिसाब कौन करेगा?
मेरी गलती को माफ़ कौन करेगा?
ऐ-खुदा, मेरे दोस्त को सलामत रखना,
वरना मेरी शादी पे “लुंगी डांस” कौन करेगा
Recently Added Shayari
Funny Shayari
मेरे दोस्त तुम भी लिखा करो शायरी,
तुम्हारा भी मेरी तरह नाम हो जाएगा,
जब तुम पर भी पड़ेंगे अंडे और टमाटर,
तो शाम की सब्जी का इंतज़ाम हो जाएगा।
Funny Shayari
अर्ज किया है…
हटा लो अपने चेहरे से ये जुल्फे
ऐ जाने तमन्ना…. खुदा कसम…
अगली बार खाने में बाल आया तो
सजनी से गजनी बना दूंगा।
Funny Shayari
ज़िन्दगी अपनी मस्ती में जिया करो,
इश्क़ बहुत बुरा है न किया करो,
तुम अपना पूरा ध्यान कैरियर पर मोड़ दो,
इश्क़ और अपनी गर्लफ्रेंड को, मुझ पर छोड़ दो।
Funny Shayari
आज-कल तुम मुस्कुराती बहुत हो,
मेरे दिल को भाती बहुत हो,
दिल करता है ले जाऊँ तुम्हे डिनर पर,
पर सुना है तुम खाती बहुत हो।
Funny Shayari
जब होता है तुम्हारा दीदार,
दिल धड़कता है बार-बार,
आदत से मजबूर हो तुम,
न जाने कब मांग लो उधार
Funny Shayari
चली जाती है वो ब्यूटी पार्लर में यूं,
उनका मकसद है मिशाल-ए-हूर हो जाना,
अब कौन समझाये इन पागल लड़कियों को,
मुमकिन नहीं किशमिश का फिर से अंगूर हो जाना।
Funny Shayari
जवानी के दिन चमकीले हो गए,
हुस्न के तेवर भी नुकीले हो गए,
हम इंतज़ार करने में रह गए यारो,
और उधर उनके हाथ पीले हो गए।
Funny Shayari
प्यार-मोहब्बत की बस इतनी सी कहानी है,
इक टूटी हुई कश्ती और ठहरा हुआ पानी है,
इक फूल जो किताबों में कहीं दम तोड़ चुका है,
कुछ याद नहीं आता किसकी निशानी है।
Funny Shayari
दोस्ती बुरी हो तो होने उसे मत दो,
अगर हो गयी तो उसे खोने मत दो,
और अगर दोस्त हो सबसे प्यारा तो,
उसे चैन की नींद सोने मत दो।
Funny Shayari
ए खूबसूरत हसीना,
तू सिर्फ सवाल नहीं एक पहेली है,
और जिसपे हम लाइन मारते हैं,
वो तू नहीं तेरी सहेली है।