Funny Shayari - General Shayari

Funny Shayari in category of General Shayari is added by


बहुत खूबसूरत हो तुम फूल की तरह,
खुद को दुनिया कि नजर से बचाया करो,
सिर्फ आँखों में काजल ही काफी नहीं,
गले में नीम्बू-मिर्ची भी लटकाया करो।


Recently Added Shayari

Funny Shayari

कभी हौसले भी आजमा लेना चाहिए,
बुरे वक़्त में मुस्कुरा लेना चाहिए,
अगर सातवें दिन भी खुजली न मिटे,
तो आठवें दिन नहा लेना चाहिए।

15 Feb 2021 View Full Shayari

Attitude Shayari

तोड़ेंगे गुरूर इश्क का
और इस कदर सुधर जायेंगे,
खड़ी रहेगी मोहब्बत और
हम सामने से गुजर जायेंगे।

14 Feb 2021 View Full Shayari

Attitude Shayari

ये दुनिया मोहब्बत को मोहब्बत नहीं देती,
इनाम तो बड़ी चीज है कीमत नहीं देती,
देने को मैं भी दे सकता हूँ गाली उसे,
मगर मेरी तहजीब मुझे इजाज़त नहीं देती।

14 Feb 2021 View Full Shayari

Attitude Shayari

मेरी तकदीर में जलना है तो जल जाऊँगा,
मैं कोई तेरा वादा तो नहीं जो बदल जाऊँगा,
मुझको न समझाओ मेरी ज़िन्दगी के उसूल,
मैं खुद ही ठोकर खा के संभल जाऊँगा।

14 Feb 2021 View Full Shayari

Friendship Shayari

ज़िन्दगी के तूफानों का साहिल है दोस्ती,
दिल के अरमानों की मंज़िल है दोस्ती,
ज़िन्दगी भी बन जाएगी अपनी तो जन्नत,
अगर मौत आने तक साथ दे दोस्ती।

12 Feb 2021 View Full Shayari

Friendship Shayari

तुम दोस्त बनके ऐसे आए ज़िन्दगी में,
कि हम ये जमाना ही भूल गये,
तुम्हें याद आए न आए हमारी कभी,
पर हम तो तुम्हें भुलाना ही भूल गये।

12 Feb 2021 View Full Shayari

Friendship Shayari

ज़िन्दगी हर पल कुछ खास नहीं होती,
फूलों की खुशबू हमेशा पास नहीं होती,
मिलना हमारी तक़दीर में था वरना,
इतनी प्यारी दोस्ती इत्तेफाक नहीं होती।

12 Feb 2021 View Full Shayari

Love Shayari

इससे ज़्यादा तुझे और
कितना करीब लाऊँ मैं,
कि तुझे दिल में रख कर भी
मेरा दिल नहीं भरता।

11 Feb 2021 View Full Shayari

Sad Shayari

दिल से पूछो तो
आज भी तुम मेरे ही हो,
ये ओर बात है कि
किस्मत दगा कर गयी।

11 Feb 2021 View Full Shayari

Love Shayari

जिनका मिलना मुकद्दर में लिखा नहीं होता,
उनसे मोहब्बत कसम से बा-कमाल होती है।

11 Feb 2021 View Full Shayari
Go Back to Previous Page

2024 All Rights Reserved by @Shayarin