Funny Shayari - General Shayari

Funny Shayari in category of General Shayari is added by


वफ़ा ढूढ़ने निकले थे ग़ालिब,
Wi-Fi मिल गया उधर ही बैठ गये।


Recently Added Shayari

Life Quotes Shayari

क्यों वक़्त के साथ रंगत खो जाती है,
हँसती खेलती ज़िन्दगी भी आम हो जाती है,
एक सवेरा था जब हँसकर उठा करते थे हम,
आज बिना मुस्कुराये ही शाम हो जाती है।

21 Feb 2021 View Full Shayari

Life Quotes Shayari

प्यार में किसी को खोना भी ज़िन्दगी है,
ज़िन्दगी में ग़मों का होना भी ज़िन्दगी है,
यूं तो रहती है होठों पर मुस्कराहट,
पर किसी के लिए रोना भी ज़िन्दगी है।

21 Feb 2021 View Full Shayari

Life Quotes Shayari

बड़े ही अजीब हैं ये ज़िन्दगी के रास्ते,
अनजाने मोड़ पर कुछ लोग अपने बन जाते हैं,
मिलने की खुशी दें या न दें,
मगर बिछड़ने का गम ज़रूर दे जाते हैं।

21 Feb 2021 View Full Shayari

Sad Shayari

उदास दिल है मगर
मिलता हूँ हर एक से हँस कर,
यही एक फन सीखा है
बहुत कुछ खो देने के बाद।

20 Feb 2021 View Full Shayari

Sad Shayari

उसे जाने की जल्दी थी
तो मैं आँखों ही आँखों में,
जहाँ तक छोड़ सकता था
वहाँ तक छोड़ आया हूँ।

20 Feb 2021 View Full Shayari

Sad Shayari

सिर्फ चेहरे की उदासी से
भर आये तेरी आँखों में आँसू,
मेरे दिल का क्या आलम है
ये तो तू अभी जानता नहीं।

20 Feb 2021 View Full Shayari

Sad Shayari

ये वफ़ा की सख़्त राहें
ये तुम्हारे पाँव नाज़ुक,
न लो इंतकाम मुझसे
मेरे साथ-साथ चल के।

20 Feb 2021 View Full Shayari

2 Line Status Shayari

मुझे ये डर है तेरी आरजू न मिट जाये,
बहुत दिनों से तबियत मेरी उदास नहीं।

19 Feb 2021 View Full Shayari

Sad Shayari

इस तरह मिली वो मुझे सालों के बाद,
जैसे कोई हक़ीक़त मिली हो ख्यालों के बाद,
मैं पूछता ही रहा उससे खताएं अपनी,
वो बहुत रोई थी मेरे सवालों के बाद।

19 Feb 2021 View Full Shayari

Sad Shayari

देख लेते हो मोहब्बत से यही काफी है,
दिल धड़कता है सहूलियत से यही काफी है,
हाल दुनिया के सताए हुए कुछ लोगों का,
जो पूछ लेते हो शरारत से यही काफी है।

19 Feb 2021 View Full Shayari
Go Back to Previous Page

2024 All Rights Reserved by @Shayarin