Life Quotes Shayari - General Shayari

Life Quotes Shayari in category of General Shayari is added by


सहारा लेना ही पड़ता है
मुझको दरिया का,
मैं एक कतरा हूँ
तनहा तो बह नहीं सकता।


Recently Added Shayari

Life Quotes Shayari

ये भी शायद ज़िंदगी की इक अदा है दोस्तों,
जिसको कोई मिल गया वो और तन्हा हो गया।

24 Dec 2020 View Full Shayari

Sad Shayari

कितनी अजीब है
इस शहर की तन्हाई भी,
हजारों लोग हैं
मगर कोई उस जैसा नहीं है।

24 Dec 2020 View Full Shayari

Sad Shayari

गलतियों से जुदा तू भी नहीं और मैं भी नहीं,
दोनों इंसान हैं ख़ुदा तू भी नहीं, मैं भी नहीं,
गलतफहमियों ने कर दी दोनों में पैदा दूरियां,
वरना फितरत का बुरा तू भी नहीं मैं भी नहीं।

23 Dec 2020 View Full Shayari

Love Shayari

उसने मुझसे ना जाने क्यों ये दूरी कर ली,
बिछड़ के उसने मोहब्बत ही अधूरी कर दी,
मेरे मुकद्दर में दर्द आया तो क्या हुआ,
खुदा ने उसकी ख्वाहिश तो पूरी कर दी।

23 Dec 2020 View Full Shayari

Romantic Shayari

तुझसे दूर रहकर
कुछ यूँ वक़्त गुजारा मैंने,
ना होंठ हिले फिर भी
तुझे पल-पल पुकारा मैंने।

23 Dec 2020 View Full Shayari

Sad Shayari

बिछड़कर फिर मिलेंगे
यकीन कितना था,
बेशक ये ख्वाब था
मगर हसीन कितना था।

22 Dec 2020 View Full Shayari

Sad Shayari

अजब चिराग हूँ दिन-रात जलता रहता हूँ,
थक गया हूँ मैं हवा से कहो बुझाए मुझे।

22 Dec 2020 View Full Shayari

Sad Shayari

वो तेरे खत तेरी तस्वीर और सूखे फूल,
उदास करती हैं मुझ को निशानियाँ तेरी।

22 Dec 2020 View Full Shayari

Friendship Shayari

दोस्ती का हर कर्ज़ अदा कौन करेगा,
जब हम नहीं रहेंगे तो दोस्ती कौन करेगा,
ऐ खुदा मेरे दोस्त को सदा सलामत रखना,
वरना मेरे जीने की दुआ कौन करेगा।

21 Dec 2020 View Full Shayari

Friendship Shayari

ऐ दोस्त जब कभी भी तू बहुत उदास होगा,
मेरा ख्याल तेरे दिल के आस-पास होगा,
दिल की गहराईयों से जब भी करोगे याद,
तुम्हें हमारे करीब होने का एहसास होगा।

21 Dec 2020 View Full Shayari
Go Back to Previous Page

2025 All Rights Reserved by @Shayarin