Life Quotes Shayari - General Shayari
Life Quotes Shayari in category of General Shayari is added by
मंज़िलें तेरे अलावा भी
कई है लेकिन,
ज़िन्दगी किसी और राह पे
चलती ही नहीं।
Recently Added Shayari
Life Quotes Shayari
कितना मुश्किल है
ज़िन्दगी का ये सफ़र,
खुदा ने मरना हराम किया
लोगों ने जीना।
Friendship Shayari
दोस्त होकर भी महीनों नहीं मिलता मुझसे,
उस से कहना कि कभी ज़ख्म लगाने आये।
Friendship Shayari
दाग दुनिया ने दिए ज़ख्म ज़माने से मिले,
हमको तोहफे ये तुम्हें दोस्त बनाने से मिले।
Friendship Shayari
दुश्मनों से मोहब्बत होने लगी है मुझे,
जैसे-जैसे दोस्तों को आजमाता जा रहा हूँ।
Bewafa Shayari
आखिर तुम भी आइने की तरह ही निकले,
जो भी सामने आया तुम उसी के हो गए।
Bewafa Shayari
पहले इश्क फिर धोखा फिर बेवफ़ाई,
बड़ी तरकीब से एक शख्स ने तबाह किया।
Bewafa Shayari
बेवफाई उसकी दिल से मिटा के आया हूँ,
खत उसके पानी में बहा के आया हूँ,
कोई पढ़ न ले उस बेवफा की यादों को,
इसलिए पानी में आग लगा कर आया हूँ।
Romantic Shayari
जिंदगी बहुत खूबसूरत है सब कहते थे,
जब तुम्हें देखा यकीन मुझको हो गया।
Romantic Shayari
अपने जैसी कोई तस्वीर बनानी थी मुझे,
मेरे अन्दर से सभी रंग तुम्हारे निकले।
Romantic Shayari
बस तेरे होने से मिली मेरी धडकनों को जिंदगी,
तेरे बिना अब सांस लूँ मेरे लिए मुमकिन नहीं,
महसूस ये होता है तू मेरे लिए है लाजिमी,
तेरे बिना लम्हें चलें अब तो ये मुमकिन नहीं।