Life Quotes Shayari - General Shayari

Life Quotes Shayari in category of General Shayari is added by


काग़ज़ की कश्ती थी पानी का किनारा था
खेलने की मस्ती थी ये दिल अवारा था
कहाँ आ गए इस समझदारी के दलदल में
वो नादान बचपन भी कितना प्यारा था।


Recently Added Shayari

Friendship Shayari

दोस्त है तो आँसुओं की भी शान होती है,
दोस्त ना हो तो महफ़िल भी शमशान होती है,
सारा खेल तो दोस्ती का है,
वरना अरथी और बारात एक समान होती है !

03 May 2020 View Full Shayari

Flirt Shayari

ये जान गँवा दी, ये जुबां गँवा दी,
हमने तेरे इश्क में दो जहान गँवा दी,
सीने में पड़े थे दिल के हजार टुकड़े,
एक नज़र से तूने उनमें आग लगा दी.

03 May 2020 View Full Shayari

Friendship Shayari

मेरी दोस्ती का अंदाज़ा न लगा पाओगे,
खुद को भूल जाओगे मगर हमको न भूल पाओगे,
एक बार हमसे जुदा होकर तो देखो,
हमारे बगैर जीना भूल जाओगे

03 May 2020 View Full Shayari

Motivational Shayari

कद बढ़ा नहीं करते, ऐड़ियां उठाने से
ऊंचाईया तो मिलती हैं, सर झुकाने से।

02 May 2020 View Full Shayari

2 Line Status Shayari

नींद चुराने वाले पूछते हैं सोते क्यों नही,
इतनी ही फिक्र है तो फिर हमारे होते क्यों नही।

02 May 2020 View Full Shayari

2 Line Status Shayari

जिद में आकर उनसे ताल्लुक तोड़ लिया हमने,
अब सुकून उनको नहीं और बेकरार हम भी हैं।

02 May 2020 View Full Shayari

Romantic Shayari

सिर्फ जुबां से किया हुआ ही वादा नहीं होता
बार-बार इजहार से प्यार ज्यादा नहीं होता
मुझे जानना है तो मेरी रूह में समा जाओ
सिर्फ कनारे से समंदर का अंदाजा नहीं होता!

02 May 2020 View Full Shayari

Romantic Shayari

तन्हाइयों में मुस्कुराना इश्क है
एक बात को सबसे छुपाना इश्क है
यूं तो नींद नहीं आती हमें रात भर
मगर सोते-सोते जागना और जागते-जागते सोना इश्क है!

02 May 2020 View Full Shayari

Romantic Shayari

हमारी गलतियों से कही टूट न जाना
हमारी शरारत से कही रूठ न जाना
तुम्हारी चाहत ही हमारी जिंदगी हैं
इस प्यारे से बंधन को भूल न जाना

02 May 2020 View Full Shayari

Sad Shayari

हमारा ज़िक्र भी अब जुर्म हो गया है वहाँ,
दिनों की बात है महफ़िल की आबरू हम थे,
ख़याल था कि ये पथराव रोक दें चल कर,
जो होश आया तो देखा लहू लहू हम थे

01 May 2020 View Full Shayari
Go Back to Previous Page

2024 All Rights Reserved by @Shayarin