Life Quotes Shayari - General Shayari
Life Quotes Shayari in category of General Shayari is added by
सभी दिनों में सबसे अधिक बर्बाद किया गया दिन वो है,
जिस दिन आप न हँसे हों।
Recently Added Shayari
Positive Thoughts Shayari
अपनी शख्सियत का भला मैं क्या मिसाल दू यारो,
ना जाने कितने लोग मशहूर हो गए, मुझे बदनाम करते-करते।
Positive Thoughts Shayari
आजकल हर कोई अपना बनता है,
लेकिन सिर्फ बातों से।
Positive Thoughts Shayari
दरिया बनकर किसी को डुबाना बहुत आसान है,
मगर जरिया बनकर किसी को बचाए तब बात बने।
Positive Thoughts Shayari
मेरे ठोकरे खाने से भी कुछ लोगो को जलन है,
कहते है यूँ तो ये शख्स तुजर्बे में आगे निकल गया।
Motivational Shayari
बेहतर से बेहतर कि तलाश करो,
मिल जाये नदी तो समंदर कि तलाश करो,
टूट जाता है शीशा पत्थर कि चोट से,
टूट जाये पत्थर ऐसा शीशा तलाश करो।
Motivational Shayari
सोचने से कहाँ मिलते हैं तमन्नाओं के शहर,
चलना भी जरुरी है मंजिल को पाने के लिए।
Motivational Shayari
समुंदर में उतर लेकिन उभरने की भी सोच
डूबने से पहले... गहराई का अंदाज़ा लगा।
2 Line Status Shayari
https://chat.whatsapp.com/KICvC28xZo5GiKnr6R2rf1
16 May 2020 View Full ShayariDekh Pagli Shayari
सुन पगली…
तू मोहब्बत है मेरी इसलिए दूर है मुझसे,
अगर जिद होती तो मेरी बाहों में होती।
Attitude Shayari
वो खुद पे इतना गुरूर करते हैं,
तो इसमें हैरत की बात नहीं,
जिन्हें हम चाहते हैं,
वो आम हो ही नहीं सकते।