Life Quotes Shayari - General Shayari
Life Quotes Shayari in category of General Shayari is added by
परेशानी में कोई सलाह मांगे
तो सलाह के साथ अपना साथ भी देना,
क्योकि सलाह गलत हो सकती है, साथ नहीं.
Recently Added Shayari
Life Quotes Shayari
हर एक लिखी हुई बात को
हर एक पढ़ने वाला नहीं समझ सकता
क्योंकि लिखने वाला भावनाएं लिखता है
और लोग केवल “शब्द” पढ़ते हैं।
Life Quotes Shayari
मुझे आसमानो में उड़ने का शोक हैं,
परिंदो के बीच खेलने का शोक हैं,
अगर मुझे जानना हो तो जरा दूर से ही जानना
मैं परवाना हूँ, मुझे आग में जलने का शोक हैं|
Positive Thoughts Shayari
कुछ लोग थे कि वक़्त के सांचे में ढल गए,
कुछ लोग थे कि वक़्त के सांचे में बदल गए।
Positive Thoughts Shayari
ख़ुदा तौफीक़ देता है जिन्हें, वो यह समझते हैं,
कि ख़ुद अपने ही हाथों से बना करती हैं तक़दीरें।
Positive Thoughts Shayari
वही हक़दार हैं किनारों के,
जो बदल दें बहाव धारों के।
Positive Thoughts Shayari
अपना ज़माना आप बनाते हैं अहले दिल,
हम वो नहीं कि जिसको ज़माना बना गया।
Motivational Shayari
शाम सूरज को ढ़लना सिखाती है,
शमा परवाने को जलना सिखाती है,
गिरने वाले को होती तो है तकलीफ,
पर ठोकर ही इंसान को चलना सिखाती है.
Motivational Shayari
जीत निश्चित हो तो कायर भी लड़ सकते हैं,
बहादुर वे कहलाते हैं,
जो हार निश्चित हो,
फिर भी मैदान नहीं छोड़ते.
Motivational Shayari
जो मजिंलो को पाने की चाहत रखते,
वो समंदरो पर भी पथरो के पुल बना देते है|
Motivational Shayari
संघर्ष में आदमी अकेला होता है,
सफलता में दुनिया उसके साथ होती है,
जिस-जिस पर ये जग हँसा है,
उसीने इतिहास रचा है…