Life Quotes Shayari - General Shayari
Life Quotes Shayari in category of General Shayari is added by
जरा सी बात पर यारियां विरान हो गई
खैर इसी बहाने कुछ लोगों की
पहचान हो गई
Recently Added Shayari
Motivational Shayari
अकेले ही तय करने होते है कुछ सफ़र
जिन्दगी के हर सफ़र में हमसफ़र नहीं होते
Motivational Shayari
वक्त बताता है कौन कब कितना अपना है
बातें तो सभी अच्छी अच्छी कर लेते हैं
Success Shayari
फिर तो ख़ामोशी भी सुनती है दुनिया
लेकिन पहले धूम मचानी पड़ती है
Sad Shayari
कीमत यहाँ इन्सान की नहीं है यारों
पैसा हो तो प्यार भी शिद्दत से होता है
Life Quotes Shayari
ना पूछ मेरा रंग,
मै कितनी मौज में हूँ
दुनिया में मोहब्बतें फैलाकर खुद
एक मोहब्बत की खोज में हूँ
Life Quotes Shayari
अपनी खुशियों की
चाबी किसी को न देना,
लोग अक्सर दुसरो का
सामान खो देते है!
Sad Shayari
क्या जमाना आ गया है साहब
जो लोग बुरे है उसका वक्त
अच्छा है, और जो लोग अच्छे हैं
उनका वक्त बुरा है!
Success Shayari
जनाब ऐसे ही नहीं मिलते
तमन्नाओं के शहर
चलना पड़ता है
मंजिलों को पाने के लिए
Motivational Shayari
अपनी छवि का ध्यान रखें
क्यूंकि इसकी आयु आपकी आयु से कहीं ज्यादा होती है
Motivational Shayari
जो सिरफिरे होते हैं वही इतिहास लिखते हैं
समझदार लोग तो सिर्फ उनके बारे में पढ़ते हैं