Love Shayari - General Shayari
Love Shayari in category of General Shayari is added by
ख्वाहिश-ए-ज़िंदगी बस
इतनी सी है अब मेरी,
कि साथ तेरा हो और
ज़िंदगी कभी खत्म न हो।
Recently Added Shayari
Love Shayari
ये ज़रूरी नहीं है की हर बात पर तुम मेरा कहा मानो,
दहलीज पर रख दी है चाहत और अब आगे तुम जानो।
Love Shayari
अपनी कलम से दिल से दिल तक की बात करते हो
सीधे सीधे कह क्यों नहीं देते हम से प्यार करते हो।
Sad Shayari
जो नजर से गुजर जाया करते हैं,
वो सितारे अक्सर टूट जाया करते हैं,
कुछ लोग दर्द को बयां नहीं होने देते,
बस चुपचाप बिखर जाया करते हैं।
Sad Shayari
रोज़ आता है मेरे
दिल को तस्सली देने
ख़याल ऐ यार को
मेरा खयाल कितना है
Life Quotes Shayari
न बदली वक्त की गर्दिश न जमाना बदला,
जब सूख गई पेड़ की डाली
तो परिंदों ने ठिकाना बदला।
Romantic Shayari
जरा सी बदमाश
जरा सी नादान है तू,
लेकिन ये भी सच है की
मेरी जान है तू।
Sad Shayari
बदल गई सारी दुनिया
बस एक तुम नही बदले हो,
कल भी दर्द दिया करते थे
आज भी दर्द देते हो।
Love Shayari
तुम पूछ लेना सुबह से,
न यकीन हो तो शाम से
ये दिल धड़कता है तेरे ही नाम से।
2 Line Status Shayari
मैं एक शाम जो रोशन दिया उठा लाया,
तमाम शहर कहीं से हवा उठा लाया।
Life Quotes Shayari
मिलने को तो हर शख्स एहतराम से मिला,
पर जो मिला किसी न किसी काम से मिला