Love Shayari - General Shayari
Love Shayari in category of General Shayari is added by
कुछ सोचता हूँ तो तेरा ख्याल आ जाता है,
कुछ बोलता हूँ तो तेरा नाम आ जाता है,
कब तक छुपा के रखूं दिल की बात को,
तेरी हर अदा पर मुझे प्यार आ जाता है।
Recently Added Shayari
Love Shayari
हम आपकी हर चीज़ से प्यार कर लेंगे,
आपकी हर बात पर ऐतबार कर लेंगे,
बस एक बार कह दो कि तुम सिर्फ मेरे हो,
हम ज़िन्दगी भर आपका इंतज़ार कर लेंगे।
Love Shayari
तेरे ख्याल से खुद को छुपा के देखा है,
दिल-ओ-नजर को रुला-रुला के देखा है,
तू नहीं तो कुछ भी नहीं है तेरी कसम,
मैंने कुछ पल तुझे भुला के देखा है।
Life Quotes Shayari
मंजिलें होती हैं कुछ ऐसी
कि जिनकी राह में,
दम निकल जाए अगर
तो फख्र की ही बात है।
Life Quotes Shayari
शहर में सबको कहाँ
मिलती है रोने की जगह,
अपनी इज़्ज़त भी यहाँ
हँसने हँसाने से रही।
Life Quotes Shayari
बेगुनाह कोई नहीं
गुनाह सबके राज़ होते हैं,
किसी के छुप जाते हैं,
किसी के छप जाते हैं।
Love Shayari
मोहब्बत एक खुशबू है
हमेशा साथ रहती है,
कोई इंसान तन्हाई में भी
कभी तन्हा नहीं रहता।
Flirt Shayari
बेवजह हम वजह ढूंढ़ते हैं तेरे पास आने को,
ये दिल बेकरार है तुझे धड़कन में बसाने को,
बुझती नहीं है प्यास मेरे इस प्यासे दिल की,
न जाने कब मिलेगा सुकून तेरे इस दीवाने को।
Love Shayari
तुम्हारा ज़र्फ़ है तुम को मोहब्बत भूल जाती है,
हमें तो जिस ने हँस कर भी पुकारा याद रहता है,
मोहब्बत में जो डूबा हो उसे साहिल से क्या लेना,
किसे इस बहर में जा कर किनारा याद रहता है।
Sad Shayari
ना वो मिलती है, ना मैं रुकता हूँ,
पता नहीं रास्ता गलत है या मंजिल।
Funny Shayari
आप दिल पर न मेरे यूँ वार कीजिये,
छोड़ के नफरत थोड़ा प्यार कीजिये,
करवा देंगे हम आपकी अच्छी जगह शादी,
तब तक हमारे साथ आँखें चार कीजिये।