Love Shayari - General Shayari
Love Shayari in category of General Shayari is added by
तेरा चेहरा है आईने जैसा
क्यों न देखूँ है देखने जैसा
दोस्त मिल जायेंगे कई लेकिन
न मिलेगा कोई मेरे जैसा
Recently Added Shayari
Love Shayari
ये रिमझिम बारिश
ये सौंधा सा मौसम
हमारे बस में होता तो
तेरे पास चले आते
Love Shayari
किसी को चाहो तो इस अंदाज़ से चाहो,
कि वो तुम्हे मिले या ना मिले,
मगर उसे जब भी प्यार मिले,
तो तुम याद आओ…!!
Attitude Shayari
वफाओं से मुकर जाना मुझे
आया नहीं अब तक,
जो वाकिफ ना हो चाहत से
मैं उनसे ज़िद नहीं करता.!
Attitude Shayari
इतने अमीर तो नहीं कि
सब कुछ खरीद लें…
पर इतने गरीब भी नहीं हुए कि
खुद का स्वाभिमान ही बेंच दें
Attitude Shayari
हम मतलबी नहीं की
चाहने वालो को धोखा दे,
बस हमें समझना हर किसी के
बस की बात नहीं !!!
2 Line Status Shayari
दावे मोहब्बत के मुझे नहीं आते यारो,
एक जान है जब दिल चाहे मांग लेना !
Attitude Shayari
लाख तलवारे बढ़ी आती हों गर्दन की तरफ,
सर झुकाना नहीं आता तो झुकाए कैसे !
Attitude Shayari
आग लगाना मेरी फितरत में नही है,
मेरी सादगी से लोग जलें तो मेरा क्या कसूर !
Attitude Shayari
ये मत समझ कि तेरे काबिल नहीं हैं हम,
तड़प रहे हैं वो जिसे हासिल नहीं हैं हम !
Attitude Shayari
बस इतनी सी बात पर हमारा परिचय तमाम होता है,
हम उस रास्ते नही जाते जो रास्ता आम होता है !