Motivational Shayari - General Shayari
Motivational Shayari in category of General Shayari is added by
नफरतों को जलाओ
मोहोब्बत की रौशनी होगी,
वरना- इंसान जब भी जले हैं ख़ाक ही हुए है
Recently Added Shayari
Sad Shayari
तेरी आरज़ू मेरा ख्वाब है,
जिसका रास्ता बहुत खराब है,
मेरे ज़ख़्म का अंदाज़ा ना लगा,
दिल का हर पन्ना दर्द की किताब है
2 Line Status Shayari
तेरी मुहब्बत भी किराये के घर की तरह थी,
कितना भी सजाया पर मेरी नहीं हुई
2 Line Status Shayari
छोटे थे तो सब नाम से बुलाते थे,
बड़े हुए तो बस काम से बुलाते है
Bewafa Shayari
एक तरफ एक क़ातिल है,
एक तरफ एक हसीना,
मै क़ातिल की तरफ गया,
सोचकर की वो एक ही बार मौत देगा
2 Line Status Shayari
गुनाह है गर इश्क तो,
कबूल है मुझे हर सज़ा इश्क की
2 Line Status Shayari
तूम्हारे बाद मेरा कोन बनेगा हमदर्द,
मैंने अपने भी खो दीए.. तूम्हे पाने कि जीद मे
2 Line Status Shayari
जो न मानो तो फिर तोल लेना तराजू के पलड़ों पर,
तुम्हारे हुस्न से कई ज्यादा मेरा इश्क भारी है
Sad Shayari
पलकों की हद को तोड़ कर दामन पे आ गिरा,
एक अश्क़ मेरे सब्र की तौहीन कर गया
Bewafa Shayari
सजा तो मुझे मिलनी ही थी मोहब्बत में,
मैंने भी तो कई दिल तोड़े थे तुझे पाने के लिए
Bewafa Shayari
उसे बोल दो कि मेरे
ख्वाबों में ना आया करे,
रोज आँख खुलती है
और दिल टुट जाता है