Motivational Shayari - General Shayari
Motivational Shayari in category of General Shayari is added by
अगर बिकने पे आ जाओ तो
घट जाते हैं दाम अक्सर,
न बिकने का इरादा हो तो
क़ीमत और बढ़ती है।
Recently Added Shayari
Romantic Shayari
हम भी मौजूद थे
तकदीर के दरवाजे पे,
लोग दौलत पर गिरे
और हमने तुझे माँग लिया
Romantic Shayari
तुम मुझे कभी दिल से कभी आँखों से पुकारो,
ये होठों के तकल्लुफ तो ज़माने के लिए होते हैं
Romantic Shayari
मैं वक़्त बन जाऊं
तू बन जाना कोई लम्हा,
मैं तुझमें गुजर जाऊं
तू मुझमें गुजर जाना।
Love Shayari
अगर इश्क करो तो
आदाब-ए-वफ़ा भी सीखो,
ये चंद दिन की बेकरारी
मोहब्बत नहीं होती।
Love Shayari
दवा न काम आयी,
काम आयी न दुआ कोई,
मरीजे-इश्क थे आखिर
हकीमों से शिकायत क्या
Love Shayari
टपकती है निगाहों से
बरसती है अदाओं से,
मोहब्बत कौन कहता है कि,
पहचानी नहीं जाती।
Friendship Shayari
ज़िन्दगी में बार-बार सहारा नहीं मिलता,
बार-बार कोई प्यार से प्यारा नहीं मिलता,
दोस्त है जो पास उसे संभाल के रख लेना,
खो जाये तो कभी दुबारा नहीं मिलता।
Friendship Shayari
मेरी सल्तनत में देख कर कदम रखना,
मेरी दोस्ती की क़ैद में ज़मानत नहीं होती।
Friendship Shayari
ना तुम दूर जाना ना हम दूर जायेंगे,
अपने-अपने हिस्से की दोस्ती निभाएंगे।
Funny Shayari
तडपते हैं कितना ज़ालिम तुझको तरस न आया,
कर लेंगे ख़ुदकुशी हम वन डे तेरी गली में,
हम ढूढ़ लेंगे कोई दीदार का बहाना,
बेचा करेंगे अंडे तेरी गली में