Motivational Shayari - General Shayari
Motivational Shayari in category of General Shayari is added by
लहरों से डर कर नौका पार नहीं होती
कोशिश करने वालों की हार नहीं होती
नन्हीं चींटी जब दाना लेकर चलती है
चढ़ती दीवारों पर, सौ बार फिसलती है
मन का विश्वास रगों में साहस भरता है
चढ़कर गिरना, गिरकर चढ़ना न अखरता है
आख़िर उसकी मेहनत बेकार नहीं होती
कोशिश करने वालों की हार नहीं होती
डुबकियां सिंधु में गोताखोर लगाता है
जा जा कर खाली हाथ लौटकर आता है
मिलते नहीं सहज ही मोती गहरे पानी में
बढ़ता दुगना उत्साह इसी हैरानी में
मुट्ठी उसकी खाली हर बार नहीं होती
कोशिश करने वालों की हार नहीं होती
असफलता एक चुनौती है, स्वीकार करो
क्या कमी रह गई, देखो और सुधार करो
जब तक न सफल हो, नींद चैन को त्यागो तुम
संघर्ष का मैदान छोड़ मत भागो तुम
कुछ किये बिना ही जय जय कार नहीं होती
कोशिश करने वालों की हार नहीं होती
Recently Added Shayari
Positive Thoughts Shayari
सफल ता का आधार है सकारात्मक सोच और निरंतर प्रयास !
28 Oct 2019 View Full ShayariPositive Thoughts Shayari
भगवान के भरोसे मत बैठिए, क्या पता भगवान आपके भरोसे बैठा हो !
28 Oct 2019 View Full ShayariPositive Thoughts Shayari
जीवन में वो ही लोग असफल होते है,
जो सोचते है पर करते नहीं है !
Motivational Shayari
“देर से बनो लेकिन जरूर कुछ बनो लोग वक्त के साथ खैरियत नहीं पूछते है सिरत पूछते हैं।”
28 Oct 2019 View Full ShayariMotivational Shayari
“अपनापन, परवाह, आदर और समय ये वो दौलत है जो हमारे अपने हमसे चाहते है।”
28 Oct 2019 View Full ShayariMotivational Shayari
“फोटो लेने के लिए अच्छे कपड़े नहीं बस मुस्कुराहट अच्छी होनी चाहिए।”
28 Oct 2019 View Full ShayariMotivational Shayari
“दिल में बुराई रखने से बेहतर है कि नाराज़गी ज़ाहिर कर दीजिए।”
28 Oct 2019 View Full ShayariMotivational Shayari
“खरीद पाऊं खुशियाँ उदास चेहरों के लिए, मेरे क़िरदार का मोल बस इतना कर दे ए-खुदा।”
28 Oct 2019 View Full ShayariMotivational Shayari
“वक्त और रिश्तों ने सिखा दी होशियारी, वरना हम भी मासूमियत की हद तक मासूम थे।”
28 Oct 2019 View Full ShayariMotivational Shayari
“मौन से जो कहा जा सकता है वो शब्द से नहीं, और जो दिल से दिया जा सकता है वो हाथ से नहीं।”
28 Oct 2019 View Full Shayari