Motivational Shayari - General Shayari
Motivational Shayari in category of General Shayari is added by
यह खामी भी है और खासियत भी
"वकत कैसा भी हो गुजर जाता है"
Recently Added Shayari
Bewafa Shayari
उसके चेहरे पर इस कदर नूर था
कि उसकी याद में रोना भी मंज़ूर था
बेवफ़ा भी नहीं कह सकते उसको ‘फराज़’
प्यार तो हमने किया है वो तो बेक़सूर था
Life Quotes Shayari
मौत एक सच्चाई है
उसमे कोई ऐब नहीं
क्या लेके जाओगे यारों
कफ़न में कोई जेब नहीं
Funny Shayari
मजनू को लैला का SMS नही आया..
मजनू ने 3 दिन से खाना नहीं खाया..
मजनू मरने वाला था लैला के प्यार में
और लैला बैठी थी SMS FREE होने के इंतेज़ार में.
Funny Shayari
जिस हॉस्पिटल के हम डॉक्टर हैं,
हमारी पत्नी वहा की नर्स हैं
क्या अजीब ज़ुल्म सहना पड़ता हैं
अपनी ही बीवी को सिस्टर कहना पड़ता हें
Funny Shayari
वो दोस्त ज़िन्दगी भर साथ क्या देगा
जिसने traffic police देख कर
मुझे बाइक से उतार दिया
Sad Shayari
खुदा की रहमत में अर्जियाँ नहीं चलतीं
दिलों के खेल में खुदगर्जियाँ नहीं चलतीं
चल ही पड़े हैं तो ये जान लीजिए हुजुर,
इश्क़ की राह में मनमर्जियाँ नहीं चलतीं !
Sad Shayari
समय बहा कर ले जाता है,
नाम और निशान,
कोई “हम” में रह जाता है
और कोई “अहम्“में
Sad Shayari
झुठे हैं वो जो कहते हैं कि
“हम सब मिट्टी से बने हैं।”
मैं कई अपनों से वाकिफ हूं,
जो पत्थर के बने हैं!!
Love Shayari
दर्द की शाम हो या सुख का सवेरा हो !
सब गवांरा है मुझे साथ बस तेरा हो !
जीते जी मर के भी हाथ में हाथ रहे !
तेरा मेरा साथ रहे धूप हो छाया हो !!
Love Shayari
चाहत ने तेरी मुझको कुछ इस तरह से घेरा !
दिन को हैं तेरे चरचे रातों को ख्वाब तेरा !
तुम हो जहाँ वहीं पर रहता है दिल भी मेरा !
बस इक ख्याल तेरा क्या शाम क्या सवेरा !!