Motivational Shayari - General Shayari
Motivational Shayari in category of General Shayari is added by
किसी को इतनी भी
अहमियत मत दो कि
उसकी नजरो में आप की
कोई अहमियत ही न रह जाये
Recently Added Shayari
2 Line Status Shayari
किसी के दर्द की दवा बनो
जख्म तो हर इन्सान देता है
Life Quotes Shayari
कल तेरी रफ़्तार की मिसाले थी
जिंदगी आज तेरी ख़ामोशी के चर्चे है
Sad Shayari
फितरत किसी की ना
आजमाया कर ऐ जिंदगी
हर शख्स अपनी हद में
बेहद लाजवाब होता है
Positive Thoughts Shayari
मेरी आँखों से जो गिरता है वो दरिया देखो
मै हर हाल में खुश हूँ मेरा नजरिया देखो
Friendship Shayari
आजमाना अपनी यारी को
पतझड़ में मेरे दोस्त,
सावन में तो हर पत्ता
हरा नजर आता है
2 Line Status Shayari
तेरी पहचान खो न जाएं कहीं
इतने चहरे न बदल थोड़ी शोहरत के लिए
Motivational Shayari
कुछ अलग करना है तो
जरा भीड़ से हटकर चलें
भीड़ साहस तो देती है
लेकिन पहचान छीन लेती है
2 Line Status Shayari
जिन्दगी में ग़लतफ़हमी रखना
गलती करने से ज्यादा खतरनाक होता है
Love Shayari
किसी ने मुझसे पूछा
मोहब्बत या चाय?
हमने मुस्कुराकर कह दिया
मोहब्बत के हाथों की चाय !