Motivational Shayari - General Shayari
Motivational Shayari in category of General Shayari is added by
कामयाब होने वाला
इन्सान खुश हो न हो
लेकिन खुश होने वाला इन्सान
जरुर कामयाब होता है
Recently Added Shayari
Life Quotes Shayari
तक़दीर बदल जाती है जब
जिंदगी का कोई मकसद हो,
वरना जिन्दगी तो कट ही जाती है
तक़दीर को इल्जाम देते देते
Positive Thoughts Shayari
जो झुकते है जिंदगी में
वो बुजदिल नहीं होते
यह हुनर होता है उनका
हर रिश्ता निभाने का
Life Quotes Shayari
बातचीत यों तो शब्द ही है,
पर तरीके से की जाए तो
दिलो के मैल धुल जाते है
Motivational Shayari
जिनके उपर जिम्मेदारियों का
बोझ होता है उनको रूठने
और टूटने का हक़ नहीं होता
Positive Thoughts Shayari
निगाहें नाज़ करती है
फ़लक के आशियाने से,
खुदा भी रूठ जाता है
किसी का दिल दुखाने से
Life Quotes Shayari
मुसाफिर कल भी था
मुसाफिर आज भी हूँ
कल अपनों की तलाश में था
आज अपनी तलाश में हूँ
Friendship Shayari
दोस्त उन्हें बनाओ
जिसका दिल सच्चा हो,
उससे नहीं जो दिखने
में अच्छा हो