Motivational Shayari - General Shayari
Motivational Shayari in category of General Shayari is added by
इन्सान पैदाइश से नहीं
परवरिश से महान बनता है!
Recently Added Shayari
Bewafa Shayari
बस एक छोटी सी कहानी थी
इश्क की,
हम उसके और वो किसी और
की दीवानी थी.
Positive Thoughts Shayari
इंतजार है मुझे जिंदगी के
आखिरी पन्नों का,
सुना है आखिर में
सब ठीक हो जाता है
Love Shayari
दोस्ती है, इश्क है
या कुछ और, पता नहीं,
पर जो तुमसे है
वो किसी और से नहीं.
Attitude Shayari
बात तो सही है
मै बराबरी का नहीं हूँ,
तुम तक पहुँच ने में
मुझे गिरना बहुत पड़ेगा.
Friendship Shayari
लोग पूछते हैं इतने गम में भी
इतने खुश कैसे हो,
हमने जवाब दिया
प्यार साथ दे न दे
यार साथ है!
Sad Shayari
बदले है मिजाज उनके
कुछ दिन से,
वो बात तो करते है
मगर बाते नहीं करते.
Motivational Shayari
मुस्कुराहट झूठ भी
हो सकती है,
इन्सान को देखना नहीं
समझना सीखो