Motivational Shayari - General Shayari
Motivational Shayari in category of General Shayari is added by
ज़मीं पर आओ फिर देखो
हमारी अहमियत क्या है,
बुलंदी से कभी ज़र्रों का
अंदाज़ा नहीं होता।
Recently Added Shayari
Life Quotes Shayari
उँगलियाँ यूँ न सब पर उठाया करो
खर्च करने से पहले कमाया करो
ज़िन्दगी क्या है खुद ही समझ जाओगे
बारिशों में पतंगे उड़ाया करो
Attitude Shayari
वो चाहता था कि कासा खरीद ले मेरा
मैं उसके ताज की क़ीमत लगा के लौट आया
Bewafa Shayari
हमने देखा है ज़माने का बदलना लेकिन
उनके बदले हुए तेवर नहीं देखे जाते
Flirt Shayari
उस से मिलना तो उसे ईद मुबारक कहने
ये भी कहना कि मेरी ईद मुबारक करदे
Flirt Shayari
हम ने तुझे देखा नहीं क्या ईद मनाएं
जिस ने तुझे देखा हो उसे ईद मुबारक
Flirt Shayari
ये आईने क्या दे सकेंगे तुम्हें
तुम्हारी शख्सियत की खबर,
कभी हमारी आँखो से आकर पूछो
कितने लाजवाब हो तुम।
Flirt Shayari
तुझे देखने का जुनून और भी गहरा होता है
जब तेरे चेहरे पे ज़ुल्फ़ों का पहरा होता है
Funny Shayari
कदम -कदम पर हवा की आहट का ध्यान रखना,
मुश्किल समय में भी इस दोस्त को याद रखना,
हमारी यादों की खुशबू जरूर आएगी,
तुम बस अपनी नाक साफ़ रखना।
Funny Shayari
ज़िन्दगी में सदा मुस्कराते रहो,
फासले कम करो दिल से दिल मिलाते रहो,
दर्द कैसा भी हो कोई ग़म न करो,
आयोडेक्स खरीदो और लगाते रहो।