Motivational Shayari - General Shayari
Motivational Shayari in category of General Shayari is added by
हसरतें पूरी न हो
तो न सही,
पर ख्वाहिश करना
कोई गुनाह तो नहीं
Recently Added Shayari
Life Quotes Shayari
पा लेने की बेचैनी
और खो देने का डर
बस यही तोह है जिंदगी
का सफ़र
Life Quotes Shayari
आज कल सरीफ सिर्फ
वही है
जिसकी हरकतें कोई
नहीं जानता
Attitude Shayari
हमें पसन्द नहीं जंग में
भी मक्कारी
जिससे निशाने पे रखते
है, बता के रखते है
Sad Shayari
मुस्कुराता हूँ उन्न
लोगों के लिए,
जिनको मेरी खुशिया
चुभती है
Life Quotes Shayari
बोहत कम लोग है जो मेरे
दिल को भाते है,
और उससे भी कम है जो,
मुझे समझ पाते है.
Positive Thoughts Shayari
लड़खड़ा रहे है,
संभल रहे है,
तजुर्बे है,
हो रहे है.
Motivational Shayari
उजाले में तो मिल
जायेगा कोई न कोई,
तलाश उसकी करो जो
अंधेरो में भी साथ दे
Love Shayari
मोहब्बत करने वाले
कम ना होंगे
लेकिन तेरी महफ़िल में
हम न होंगे
2 Line Status Shayari
मैं बुरा हूँ मानता हूँ,
मगर में तुम्हे भी जानता हूँ
Sad Shayari
एक चिठ्ठी जैसा हु मैं
नाम पता सब मुक्कमल थे मेरे
फिर भी लापता रहा
रिश्तो के शहर में