Romantic Shayari - General Shayari
Romantic Shayari in category of General Shayari is added by
हजारों चेहरों में
एक तुम ही पर मर मिटे हैं वरना,
ना चाहतों की कमी थी
और ना चाहने वालों की।
Recently Added Shayari
Sad Shayari
सपनों से दिल लगाने की आदत नहीं रही,
हर वक्त मुस्कुराने की आदत नहीं रही,
ये सोच के कि कोई मनाने नहीं आएगा,
हम को रूठ जाने की आदत नहीं रही।
Sad Shayari
एक नजर भी देखना गंवारा नहीं उसे,
जरा सा भी एहसास हमारा नहीं उसे,
वो साहिल से देखते रहे डूबना हमारा,
हम भी खुद्दार थे पुकारा नहीं उसे।
Sad Shayari
काश वो समझते इस दिल की तड़प को,
तो हमें यूँ रुसवा न किया जाता,
यह बेरुखी भी उनकी मंज़ूर थी हमें,
बस एक बार हमें समझ तो लिया होता।
Sad Shayari
जिंदगी बड़ी अजीब सी हो गयी है,
जो मुसाफिर थे वो रास नहीं आये,
जिन्हें चाहा वो साथ नहीं आये।
2 Line Status Shayari
अच्छे होते हैं बुरे लोग,
अच्छा होने का दिखावा नहीं करते।
Funny Shayari
तुमने कहा था
हर शाम हाल पूछा करेंगे,
बदल गए हो
या तुम्हारे यहाँ शाम नहीं होती।
Love Shayari
वो रख ले कहीं अपने पास हमें कैद करके,
काश कि हमसे कोई ऐसा गुनाह हो जाये।
Love Shayari
मोहब्बत नाम है जिसका
वो ऐसी क़ैद है यारों,
कि उम्रें बीत जाती हैं
सजा पूरी नहीं होती।
Love Shayari
ये लकीरें ये नसीब ये किस्मत,
सब फ़रेब के आईनें हैं,
हाथों में तेरा हाथ होने से ही,
मुकम्मल ज़िंदगी के मायने हैं।
Positive Thoughts Shayari
दुआ करो कि सलामत रहे मेरी हिम्मत,
यह एक चिराग कई आँधियों पे भारी है।