Romentic Shayari - General Shayari
Romentic Shayari in category of General Shayari is added by
हज़ार बार भी तुझे देख कर दिल नहीं भरा,
हज़ार बार दिल ने कहा सिर्फ एक बार और…!!
Recently Added Shayari
Romentic Shayari
तेरी उम्मीद तेरा इंतज़ार करते है…
ऐ सनम हम तो सिर्फ तुमसे प्यार करते है..!!
Sad Shayari
रिश्ता बहुत गहरा हो या न हो….
पर भरोसा बहुत गहरा होना चाहिए..!!!
Sad Shayari
चुप चाप गुजार देंगे तेरे बिना भी ये ज़िन्दगी,
लोगो को सिखा देगें मोहब्बत ऐसे भी होती है..!!
Sad Shayari
एक दिल ही तो था.. जो सिर्फ हमारा था,
बातों बातों में तुम ने इसे भी चुरा लिया..!
Funny Shayari
दर्द तो ऐसे पीछे पड़ा है मेरे जैसे,
मैं उसकी पहली मोहब्बत हूँ…!!!!
Bewafa Shayari
कोई भी इंसान बुरा तब ही बनता है जब,
वो अच्छा बन कर टूट चूका होता है…!!!
Love Shayari
मैं खुद हैरान हूँ की
तुझसे इतनी मोहब्बत क्यों है
मुझे जब भी प्यार शब्द आता है
चेहरा तेरा ही याद आता है…!!!!
Flirt Status Shayari
हमने भी कभी प्यार किया था,
थोड़ा नही बेशुमार किया था,
दिल टूट कर रह गया जब उसने कहा,
अरे मैंने तो मज़ाक किया था…!!!!
Life Quote Shayari
रिश्ते खत्म होने की एक वजह ये भी है,
लोग टूटना पसंद करते है…
मगर झुकना नहीं…!!