Sad Shayari - General Shayari
Sad Shayari in category of General Shayari is added by
खामोशियाँ वही रही
ता-उम्र दरमियाँ,
बस वक़्त के सितम
और हसीन होते गए।
Recently Added Shayari
Sad Shayari
बस ये हुआ कि उस ने
तकल्लुफ़ से बात की,
और हम ने रोते रोते
दुपट्टे भिगो लिए।
Sad Shayari
जिसके नसीब मे हों ज़माने की ठोकरें,
उस बदनसीब से ना सहारों की बात कर।
Life Quotes Shayari
हाथ ख़ाली हैं तेरे शहर से जाते जाते,
जान होती तो मेरी जान लुटाते जाते,
अब तो हर हाथ का पत्थर हमें पहचानता है,
उम्र गुज़री है तेरे शहर में आते जाते।
Life Quotes Shayari
लू भी चलती थी तो बादे-शबा कहते थे,
पांव फैलाये अंधेरो को दिया कहते थे,
उनका अंजाम तुझे याद नही है शायद,
और भी लोग थे जो खुद को खुदा कहते थे।
Life Quotes Shayari
अब ना मैं हूँ, ना बाकी हैं ज़माने मेरे,
फिर भी मशहूर हैं शहरों में फ़साने मेरे,
ज़िन्दगी है तो नए ज़ख्म भी लग जाएंगे,
अब भी बाकी हैं कई दोस्त पुराने मेरे।
2 Line Status Shayari
एक आँसू भी हुकूमत के लिए ख़तरा है,
तुम ने देखा नहीं आँखों का समुंदर होना।
Life Quotes Shayari
सियासत इस कदर अवाम पे अहसान करती है,
आँखे छीन लेती है फिर चश्में दान करती है।
Life Quotes Shayari
फलसफा समझो न असरारे सियासत समझो,
जिन्दगी सिर्फ हकीक़त है हकीक़त समझो,
जाने किस दिन हो हवायें भी नीलाम यहाँ,
आज तो साँस भी लेते हो ग़नीमत समझो।
Sad Shayari
वही हम थे कि
रोते हुओं को हंसा देते थे
वही हम हैं कि
थमता नहीं एक आँसू अपना
Sad Shayari
होंठो ने मुस्कुराने से मना कर दिया
आंसुओं ने बह जाने से मना कर दिया
एक बार जो दिल टूटा प्यार में
फिर इस दिल ने दिल लगाने से मना कर दिया