Sad Shayari - General Shayari

Sad Shayari in category of General Shayari is added by


चमन में जो भी थे नाफ़िज़ उसूल उसके थे,
तमाम कांटे हमारे थे और फूल उसके थे,
मैं इल्तेज़ा भी करता तो किस तरह करता,
शहर में फैसले सबको कबूल उसके थे।


Recently Added Shayari

Sad Shayari

मिल भी जाते हैं तो कतरा के निकल जाते हैं,
हैं मौसम की तरह लोग... बदल जाते हैं,
हम अभी तक हैं गिरफ्तार-ए-मोहब्बत यारों,
ठोकरें खा के सुना था कि संभल जाते हैं।

18 Dec 2020 View Full Shayari

Sad Shayari

वह मेरा सब कुछ है
पर मुक़द्दर नहीं,
काश वो मेरा कुछ न होता
पर मुक़द्दर होता।

18 Dec 2020 View Full Shayari

Friendship Shayari

आपकी हँसी हमें बहुत प्यारी लगती है,
आपकी हर खुशी हमें हमारी लगती है,
कभी दूर ना करना खुद से हमें,
आपकी दोस्ती जान से प्यारी लगती है।

17 Dec 2020 View Full Shayari

Friendship Shayari

महक दोस्ती की प्यार से कम नहीं होती,
इश्क़ से ज़िन्दगी शुरू या खत्म नहीं होती,
अगर साथ हो ज़िन्दगी में अच्छे दोस्तों का,
तो यह ज़िन्दगी भी जन्नत से कम नहीं होती।

17 Dec 2020 View Full Shayari

Friendship Shayari

आसमान से तोड़ कर सितारा दिया है,
आलम-ए-तन्हाई में एक शरारा दिया है,
मेरी किस्मत भी नाज़ करती है मुझपे,
खुदा ने दोस्त ही इतना प्यारा दिया है।

17 Dec 2020 View Full Shayari

Romantic Shayari

ऐ शख्स तेरा साथ
मुझे हर शक्ल में मंज़ूर है,
यादें हों कि खुशबू हो,
यक़ीं हो कि ग़ुमान हो।

15 Dec 2020 View Full Shayari

Romantic Shayari

यकीन नहीं तुझे अगर तो आज़मा के देख ले,
एक बार तू जरा मुस्कुरा के देख ले,
जो ना सोचा होगा तूने वो मिलेगा तुझको भी,
एक बार अपने कदम बढ़ा के देख ले।

15 Dec 2020 View Full Shayari

Romantic Shayari

उदास लम्हों की न कोई याद रखना,
तूफान में भी वजूद अपना संभाल रखना,
किसी की ज़िंदगी की ख़ुशी हो तुम,
बस यही सोच तुम अपना ख्याल रखना।

15 Dec 2020 View Full Shayari

Love Shayari

न जाहिर हुई तुमसे और न ही बयान हुई हमसे,
बस सुलझी हुई आँखो में उलझी रही मोहब्बत।

14 Dec 2020 View Full Shayari

Love Shayari

कुछ ख़ास जानना है तो प्यार कर के देखो,
अपनी आँखों में किसी को उतार कर के देखो,
चोट उनको लगेगी आँसू तुम्हें आ जायेंगे,
ये एहसास जानना है तो दिल हार कर के देखो।

14 Dec 2020 View Full Shayari
Go Back to Previous Page

2025 All Rights Reserved by @Shayarin