Sad Shayari - General Shayari
Sad Shayari in category of General Shayari is added by
क्यों शर्मिंदा करते हो हाल हमारा पूछ कर,
हाल तो वही है जो तुमने बना के रखा है।
Recently Added Shayari
Sad Shayari
मौजूद हैं मेरे दिल पे तेरे क़दमों के निशान,
तेरे बाद किसी को हमने गुजरने नहीं दिया।
Bewafa Shayari
शायद तेरा नज़रिया
मेरे नज़रिये से अलग था,
तुझे वक्त गुज़ारना था
और मुझे जिन्दगी।
Sad Shayari
मुद्दत से जिसके वास्ते दिल बेकरार था,
वो लौट के ना आया जिसका इंतजार था,
मंजिल करीब आई तो वो दूर हो गया,
इतना तो बता जाता कि ये कैसा प्यार था।
Sad Shayari
मैं तेरे प्यार से घर अपना बसाऊं कैसे,
मैं तेरी मांग सितारों से सजाऊँ कैसे,
मेरी किस्मत में नहीं प्यार की खुश्बू शायद,
मेरे हाथों की लकीरों में नहीं तू शायद।
Sad Shayari
बरसों गुजर गए हमने रोकर नहीं देखा,
आँखों में नींद थी मगर सोकर नहीं देखा,
वो क्या जाने दर्द-ए-मोहब्बत क्या है,
जिसने कभी किसी का होकर नहीं देखा।
Attitude Shayari
हाथ में खंजर ही नहीं
आँखों में पानी भी चाहिए,
हमें दुश्मन भी थोड़ा खानदानी चाहिए।
Attitude Shayari
दिखावे की मोहब्बत तो
जमाने को है हमसे पर,
ये दिल तो वहाँ बिकेगा
जहाँ ज़ज्बातो की कदर होगी।
Attitude Shayari
मैं न अन्दर से समंदर हूँ
न बाहर आसमान,
बस मुझे उतना समझ
जितना नजर आता हूँ मैं।
Sad Shayari
वो इस तरह मुस्कुरा रहे थे,
जैसे कोई गम छुपा रहे थे,
बारिश में भीग के आये थे मिलने,
शायद वो आँसू छुपा रहे थे।
Sad Shayari
जब तक अपने दिल में उनका गम रहा,
हसरतों का रात दिन मातम रहा,
हिज्र में दिल का ना था साथी कोई,
दर्द उठ-उठ कर शरीके-गम रहा।