Sad Shayari - General Shayari
Sad Shayari in category of General Shayari is added by
रूह तक उतर गया है कोई,
गम शायद मुस्कुराने की,
हर कोशिश नाकाम सी है…!!!
Recently Added Shayari
Bewafa Shayari
बहुत हसीन थी,
ज़िन्दगी जब किसी से मोहब्बत थी,
न नफ़रत थी ज़िन्दगी में,
फिर ऐसा मोड़ आया मोहब्बत एक से हुई,
और नफरत दुनिया से हो गई…!!!!
Life Quote Shayari
जो इंसान आपको रोता हुआ छोड़ दे,
यकीन मानिए वो कभी आपका नहीं हो सकता…!!
Sad Shayari
किस्मत में रात की नींद नहीं तो क्या हुआ,
जब मौत आएगी तो जी भर के सो लेंगे..!!
Life Quote Shayari
ज़िन्दगी ने दो चीज़ें तो ज़रूर सिखाए है,
एक तो अपने में खुश रहना,
दूसरा अपने ख़ुदा के सिवा किसी और से
कोई उम्मीद न रखना….!!!!
Attitude Shayari
मुझे कभी किसी के साथ कम्पेयर मत करना,
क्यूंकि मुझे किसी और जैसा बनाने में…
कोई इंटरेस्ट नहीं है…!!!
Love Shayari
कहते है लाइफ में एक बार लव जरूर होता है,
लेकिन ये बात भी सच है की जिससे होता है,
वो कभी नहीं मिलता…!!!!
Life Quote Shayari
किसी ने पूछा इस दुनिया में आपका कौन है,
मैंने हँसकर कहा वक़्त अगर वो सही है तो,
सब अपने है वरना कोई नहीं…!!!
Sad Shayari
हम उसकी गलती थे साहब,
उसने गलती सुधार ली…
हमने ज़िन्दगी उजाड ली..!!!
Sad Shayari
जब तक इंसान ज़िंदा है कोई बात तक नहीं करता,
और जब वही इंसान दुनिया से चला जाये तो…
लोग आंसू बहाते है दिखावे के लिए…!!!
Attitude Shayari
नफ़रत ही तो कर सकते हो,
और तुम मेरा कर भी क्या सकते हो..!!