Sad Shayari - General Shayari
Sad Shayari in category of General Shayari is added by
न चाहत, न मोहब्बत
न इश्क़, न वफ़ा,
कुछ भी तो नहीं था उसके पास
इक हुस्न के सिवा।
Recently Added Shayari
Love Shayari
गलतफहमी की गुंजाईश नहीं
सच्ची मोहब्बत में,
जहाँ किरदार हल्का हो
कहानी डूब जाती है।
Love Shayari
आग से सीख लिया हम ने यह करीना भी,
बुझ भी जाना पर बड़ी देर तक सुलगते रहना,
जाने किस उम्र में जाएगी यह आदत अपनी,
रूठना उससे और औरों से उलझते रहना।
Love Shayari
मैं अल्फाज़ हूँ तेरी हर बात समझता हूँ,
मैं एहसास हूँ तेरे जज़्बात समझता हूँ,
कब पूछा मैंने कि क्यूँ दूर हो मुझसे,
मैं दिल रखता हूँ तेरे हालात समझता हूँ।
Sad Shayari
हमदर्दी न करो मुझसे
ऐ मेरे हमदर्द दोस्तों
वो भी बड़ा हमदर्द था
जो दर्द हजारों दे गया
Flirt Shayari
यूं तो हमने घूम लिया सारा जहां
लेकिन तेरी गली की बात ही कुछ और है
Sad Shayari
वो भी रो देगा
उसे हाल सुनाएं कैसे
मोम का घर है
चराग़ों को जलाएं कैसे
Positive Thoughts Shayari
तजुर्बा कहता है मोब्बत से
किनारा कर लूं
दिल कहता है कि
ये तजुर्बा दोबारा कर लूं
Motivational Shayari
दुश्वार काम था
ग़म को समेटना
मैं ख़ुद को बांधने में
कई बार खुल गया
Positive Thoughts Shayari
हमारे जीने का अलग अंदाज़ है
एक आंख में आंसू और दूसरे में ख़्वाब है
Funny Shayari
आँखों से आसुओं की जुदाई कर दो,
दिल से ग़मों की बिदाई कर दो,
अगर फिर भी दिल न लगे कहीं,
तो मेरे घर की पुताई कर दो।