2 Line Status Shayari - General Shayari
2 Line Status Shayari in category of General Shayari is added by
दुनिया फ़रेब करके हुनरमंद हो गई,
हम ऐतबार करके गुनाहगार हो गए।
Recently Added Shayari
2 Line Status Shayari
गिरना था जो आपको तो सौ मक़ाम थे,
ये क्या किया कि निगाहों से गिर गए।
Bewafa Shayari
न तेरी शान कम होती न रुतबा ही घटा होता,
जो गुस्से में कहा तुमने वही हँस के कहा होता।
Love Shayari
मुद्दतों जिसको तलाशा
आज वो मेरे करीब है,
अपना प्यार पाना भी
कहाँ सबको नसीब है।
Love Shayari
तुम्हें नींद नहीं आती तो कोई और वजह होगी,
अब हर ऐब के लिए कसूरवार इश्क तो नहीं।
Love Shayari
राह में मिले थे हम, राहें नसीब बन गईं,
ना तू अपने घर गया, ना हम अपने घर गये।
Sad Shayari
हम तो बने ही थे
तबाह होने के लिए,
तेरा छोड़ जाना तो
महज़ बहाना बन गया।
Love Shayari
खुश किस्मत होते है वो जो
तलाश बनते है किसी की,
वरना पसंद तो कोई भी
किसी को भी कर लेता है।
Love Shayari
ये नज़र चुराने की आदत
आज भी नहीं बदली उनकी,
कभी मेरे लिए ज़माने से और
अब ज़माने के लिए हमसे।
Life Quotes Shayari
सहारा लेना ही पड़ता है
मुझको दरिया का,
मैं एक कतरा हूँ
तनहा तो बह नहीं सकता।
Life Quotes Shayari
ये भी शायद ज़िंदगी की इक अदा है दोस्तों,
जिसको कोई मिल गया वो और तन्हा हो गया।