2 Line Status Shayari - General Shayari
2 Line Status Shayari in category of General Shayari is added by
जिन्हें एहसास ही ना हो,
उनसे गिले शिकवे करना बेकार है !!
Recently Added Shayari
Dekh Pagli Shayari
सुन पगली अगर देखना ही है तो प्यार से देख
ऐसे टेढ़े टेढ़े तो तेरे घरवाले भी देखते हैं
Love Shayari
तेरे प्यार का
कितना खूबसूरत एहसास है,
दूर होकर भी लगता है जैसे
तू हर पल मेरे आस पास है
Sad Shayari
लोग कहते हैं किसी एक के
चले जाने से जिन्दगी अधूरी नहीं होती,
लेकिन लाखों के मिल जाने से
उस एक की कमी पूरी नहीं होती है।
Love Shayari
अजीब सा प्यार था उसकी
उदास आँखों में,
महसूस तक न हुआ कि
मुलाकात आख़िरी है.
Sad Shayari
निगाहें मोड़ लेता है खिलौने
देख कर वो अब,
उसे डर है कि उसका बाप
शर्मिंदा ना हो जाए..
Sad Shayari
काश इंसान भी नोटों की
तरह होते,
रौशनी की तरफ करके
देख लेते असली है या नकली.!
Sad Shayari
कीमती है सिक्के,
ईमान सस्ता है
यहा रिश्तो का मतलब ही
मतलब का रिश्ता है
Attitude Shayari
अब ना मैं हूँ ना बाकी है
ज़माने मेरे,
फिर भी मशहूर हैं शहरों में
फ़साने मेरे
Bewafa Shayari
अभी ग़नीमत है सब्र मेरा,
लबालब भरा नहीं हूं
वो मुझको मुर्दा कह रहा है,
उसको कह दो कि मैं मरा नहीं हूँ
Life Quotes Shayari
जिंदगी की राहों में अक्सर
ऐसा होता है,
दिल में कोई और तो
हमसफ़र कोई और होता है.