Life Quotes Shayari - General Shayari
Life Quotes Shayari in category of General Shayari is added by
जिंदगी की राहों में अक्सर
ऐसा होता है,
दिल में कोई और तो
हमसफ़र कोई और होता है.
Recently Added Shayari
Motivational Shayari
दर्द भी वही देते है
जिन्हें हक़ दिया जाता है,
वरना गैर तो धक्का लगने पर
भी माफ़ी मांग लिया करते है
Life Quotes Shayari
बदनाम तो बहुत हूँ
इस ज़माने में,
तू बता तेरे सुनने में
कौनसा किस्सा आया है
Flirt Shayari
तुम मेरे घर के सामने रहती तो
इतना गजब हो जाता,
कि दो छत की दुरी से
मुझे चाँद नज़र आता
Love Shayari
तुम्हें कोई और भी चाहे
इस बात से दिल थोडा जलता है
पर फखर है मुझे इस बात पे
की हर कोई मेरी पसंद पे ही मरता है
Motivational Shayari
हसरतें पूरी न हो
तो न सही,
पर ख्वाहिश करना
कोई गुनाह तो नहीं
Life Quotes Shayari
पा लेने की बेचैनी
और खो देने का डर
बस यही तोह है जिंदगी
का सफ़र
Life Quotes Shayari
आज कल सरीफ सिर्फ
वही है
जिसकी हरकतें कोई
नहीं जानता
Attitude Shayari
हमें पसन्द नहीं जंग में
भी मक्कारी
जिससे निशाने पे रखते
है, बता के रखते है
Sad Shayari
मुस्कुराता हूँ उन्न
लोगों के लिए,
जिनको मेरी खुशिया
चुभती है
Life Quotes Shayari
बोहत कम लोग है जो मेरे
दिल को भाते है,
और उससे भी कम है जो,
मुझे समझ पाते है.