Attitude Shayari - General Shayari

Attitude Shayari in category of General Shayari is added by


अगर खिलाफ है होने दो जान थोड़ी है
ये सब धुआ है कोई आसमान थोड़ी है..

लगेगी आग तो आएगे घर कई ज़द मे
यहा पे सिर्फ़ हमारा मकान थोड़ी है..

हमारे मुँह से जो निकले वही सदाक़त है
हमारे मुँह मे तुम्हारी ज़ुबान थोड़ी है..

मै जानता हू के दुश्मन भी कम नही लेकिन
हमारी तरह सबकी हथेली पे जान थोड़ी है..

जो आज साहिब-ए-मसनंद है कल नही होगे
किरायेदार है जाती मकान थोड़े है..

सभी का खून है शामिल यहा की मिट्टी मे
किसी के बाप का हिन्दुस्तान थोड़ी है..

-राहत इंदोरी


Recently Added Shayari

Love-Shayari

हमें सीने से लगाकर हमारी सारी कसक दूर कर दो,
हम सिर्फ तुम्हारे हो जाऐ हमें इतना मजबूर कर दो।

अपनी कलम से दिल से दिल तक की बात करते हो
सीधे सीधे कह क्यों नहीं देते हम से #प्यार करते हो।

14 Jan 2020 View Full Shayari

Attitude-Shayari

हवा को गुमान था
अपनी आजादी पर,

किसी ने उसे भी गुब्बारे में
भर के बेच दिया..

14 Jan 2020 View Full Shayari

Sad Shayari

इतने बेताब इतने बेकरार क्यूँ हैं।
लोग जरूरत से होशियार क्यूँ हैं..

मुंह पे तो सभी दोस्त हैं लेकिन
पीठ पीछे दुश्मन हज़ार क्यू है

हर चेहरे पर इक मुखौटा है यारो
लोग ज़हर में डूबे किरदार क्यूँ हैं।

सब काट रहे हैं यहां इक दूजे को
लोग सभी दो धारी तलवार क्यूँ हैं।

सब को सबकी हर खबर चाहिए
लोग चलते फिरते अखबार क्यूँ हैं।

28 Oct 2019 View Full Shayari

Success Shayari

कैसा डर है जो दिन निकल गया,
अभी तो पूरी रात बाकी है,
यूँ ही नहीं हिम्मत हार सकता मैं,
अभी तो कामयाबी से मुलाकात बाकी हैं !!!

28 Oct 2019 View Full Shayari

Success Shayari

दुआ है की कामयाबी के हर शिखर पे आपका नाम होगा,
आपके हर कदम पर दुनिया का सलाम होगा,
हिम्मत से मुश्किलों का सामना करना,
हमारी दुआ है की वक्त भी आपका गुलाम होगा !!!

28 Oct 2019 View Full Shayari

Success Shayari

जिंदगी जीने का तरीका उन्हीं लोगो को आया है,
जिन्हों ने अपनी जिंदगी में हर जगह धक्का खाया है,
जमाया है सर्द रातों में खुद को तपती धूप में तपाया है,
वही हुए हैं कामयाब जिंदगी में, उन्हों ने ही इतियास रचाया हैं !!!

28 Oct 2019 View Full Shayari

Success Shayari

मुझे जागते रहना है क्योंकि अपने सपनों को पाना है,
अपनी काबिलियत का करिश्मा इस जग को दिखाना है,
कामियाबी तो हासिल कर ही लूगां एक दिन,
मुझे तो अपनी उंगलियों पर किस्मत को नचाना है !!!

28 Oct 2019 View Full Shayari

Success Shayari

चलता रहूँगा पथ पर,
चलने में माहिर बन जाऊँगा !!
या तो मजिंल मिल जाएगी,
या तो अच्छा मुसाफ़िर बन जाऊँगा !!

28 Oct 2019 View Full Shayari

Success Shayari

तू रख हौंसला वो मंजर भी आएगा,
प्यासे के पास चलकर समंदर भी आएगा,
थक हार के ना रुकना ऐ मजिंल के मुसाफ़िर,
मजिंल भी मिलेगी मिलने का मजा भी आएगा !!!

28 Oct 2019 View Full Shayari

Success Shayari

किसी की तमन्ना थी तो किसी की उम्मीदें जुंडी थीं,
मेरी सफ़लता के लिए मेरी महेनत बहुत कड़ी थीं,
पहुँच कर उस मुकाम पर जो मुड़ कर देखा मैंने तो पाया कि,
मुझसे आगे निकलने को दुनिया तमाम खड़ी थीं !!!

28 Oct 2019 View Full Shayari
Go Back to Previous Page

2025 All Rights Reserved by @Shayarin