Bewafa Shayari - General Shayari
Bewafa Shayari in category of General Shayari is added by
आजमा कर देखिए हर शख्स को दुनिया में
वो पहले वफा दिखाते हैं फिर दगा करते हैं
वफा करते हैं ताकि ऐतबार वो पा ले
फिर बेवफाई का फर्ज वो अदा करते हैं !!
Recently Added Shayari
Bewafa Shayari
करोगे याद एक दिन दोस्ती के जमाने को
हम चले जाएंगे एक दिन कभी न वापस आने को
जिक्र जब छेड़ देगा कोई महफिल में हमारा
चले जाओगे तुम भी तन्हाई में आंसू बहाने को !!
Bewafa Shayari
हमने भी कभी प्यार किया था
थोड़ा नही बेशुमार किया था
दिल टूट कर रह गया जब उसने कहा
अरे मैंने तो मजाक किया था !!
Love Shayari
इश्क तुझसे करती हूं मैं जिंदगी से ज्यादा
मैं डरती नहीं मौत से तेरी जुदाई से ज्यादा
चाहे तो आजमा ले मुझे किसी और से ज्यादा
मेरी जिंदगी में कुछ नहीं तेरी मोहब्बत से ज्यादा !!
Love Shayari
खूबसूरत क्या कह दिया उनको हमको छोड़ कर
वो शीशे की हो गई तराशा नहीं था
तो पत्थर जैसी थी तराश दिया तो खुदा हो गई !!
Love Shayari
उनके दीदार के लिए दिल तड़पता है
उनके इंतजार में दिल तरसता है
क्या कहें इस कम्बख्त दिल को अपना हो कर किसी और के लिए धड़कता है !!
Funny Shayari
तीन ही उसूल हैं मेरी जिन्दगी के आवेदननिवेदन और फिर ना माने तो दे दना दन
23 Apr 2020 View Full ShayariFunny Shayari
हम तो मम्मी के इतने लायक बच्चे हैं कि जब तक मम्मी सुबह उठने के लिए न बोलें तब तक मजाल है जो आंख भी खोल दें ।
23 Apr 2020 View Full ShayariFunny Shayari
जरूरी नहीं कि कुत्ता ही वफादार निकले
वक़्त आने पर आपका वफादार भी कुत्ता निकल सकता है
Funny Shayari
पत्नी अर्धांगिनी होती है इसलिए उसे आधी जानकारी ही दें जीवन के आधे कष्ट कम हो जायेंगे !
23 Apr 2020 View Full Shayari