Funny Shayari - General Shayari
Funny Shayari in category of General Shayari is added by
जरूरी नहीं कि कुत्ता ही वफादार निकले
वक़्त आने पर आपका वफादार भी कुत्ता निकल सकता है
Recently Added Shayari
Funny Shayari
पत्नी अर्धांगिनी होती है इसलिए उसे आधी जानकारी ही दें जीवन के आधे कष्ट कम हो जायेंगे !
23 Apr 2020 View Full ShayariSad Shayari
उनको अपने हाल का हिसाब क्या देते
सवाल सारे गलत थे जवाब क्या देते
वो तीन लफ्जों की हिफाजत ना कर सके
उनके हाथ में जिंदगी की पूरी किताब क्या देते !!
Romantic Shayari
इश्क ने हमें बेनाम कर दिया हर खुशी से हमें अंजान कर दिया
हमने तो कभी नहीं चाहा किहमें भी मोहब्बत हो
लेकिन आप की एक नजर ने हमे नीलाम कर दिया !!
Romantic Shayari
रब से आपकी खुशी मांगते हैं दुआओं में आपकी हंसी मांगते हैं
सोचते हैं आपसे क्या मांगें चलो आपसे उम्र भर की मोहब्बत मांगते हैं !!
Sad Shayari
मेरी खामोशियों में भी फसाना ढूंढ लेती है बड़ी शातिर है
ये दुनिया बहाना ढूंढ लेती है हकीकत जिद किये बैठी है
चकनाचूर करने को मगर हर आंख फिर सपना सुहाना ढूंढ लेती है
Love Shayari
कौन कहता है हम उसके बिना मर जायेंगे
हम तो दरिया है समंदर में उतर जायेंगे
वो तरस जायेंगे प्यार की एक बून्द के लिए
हम तो बादल है प्यार के…किसी और पर बरस जायेंगे
Love Shayari
दिल पे क्या गुज़री वो अनजान क्या जाने
प्यार किसे कहते है वो नादान क्या जाने
हवा के साथ उड़ गया घर इस परिंदे का
कैसे बना था घोसला वो तूफान क्या जाने
Love Shayari
तू चाँद मे सितारा होता
आसमान के एक आशियाना में
एक आशियाना हमारा होता
लोग तुम्हे दूर से देखते
नज़दीक से देखने का हक़ बस हमारा होता
Sad Shayari
वो रात दर्द और सितम की रात होगी,
जिस रात रुखसत उनकी बारात होगी,
उठ जाता हु मैं ये सोचकर नींद से अक्सर,
के एक गैर की बाहों में मेरी सारी कायनात होगी|