Sad Shayari - General Shayari
Sad Shayari in category of General Shayari is added by
मेरी खामोशियों में भी फसाना ढूंढ लेती है बड़ी शातिर है
ये दुनिया बहाना ढूंढ लेती है हकीकत जिद किये बैठी है
चकनाचूर करने को मगर हर आंख फिर सपना सुहाना ढूंढ लेती है
Recently Added Shayari
Love Shayari
कौन कहता है हम उसके बिना मर जायेंगे
हम तो दरिया है समंदर में उतर जायेंगे
वो तरस जायेंगे प्यार की एक बून्द के लिए
हम तो बादल है प्यार के…किसी और पर बरस जायेंगे
Love Shayari
दिल पे क्या गुज़री वो अनजान क्या जाने
प्यार किसे कहते है वो नादान क्या जाने
हवा के साथ उड़ गया घर इस परिंदे का
कैसे बना था घोसला वो तूफान क्या जाने
Love Shayari
तू चाँद मे सितारा होता
आसमान के एक आशियाना में
एक आशियाना हमारा होता
लोग तुम्हे दूर से देखते
नज़दीक से देखने का हक़ बस हमारा होता
Sad Shayari
वो रात दर्द और सितम की रात होगी,
जिस रात रुखसत उनकी बारात होगी,
उठ जाता हु मैं ये सोचकर नींद से अक्सर,
के एक गैर की बाहों में मेरी सारी कायनात होगी|
Love Shayari
वादा-ए-वफ़ा करो तो फिर खुद को फ़ना करो,
वरना खुदा के लिए किसी की ज़िंदगी ना तबाह करो
Life Quotes Shayari
बेवजह घर से निकलने की जरूरत क्या है
मौत से आँख मिलाने की जरूरत क्या है
सबको मालूम है बाहर की हवा है कातिल
फिर कातिल से उलझने की जरूरत क्या है
जिन्दगी हजार नियामत है, संभाल कर रखे
फिर कब्रगाहो को सजाने की जरूरत क्या है
दिल को बहलाने के लिये, घर में वजह काफी है
फिर गलियों में बेवजह भटकने की जरूरत क्या है
Life Quotes Shayari
ठोकर नही खाओगे
तो जानोगे कैसे?
की तुम शीशे के बने हो
या पत्थर के
-Veer Balika
Life Quotes Shayari
फितरत तो कुछ
यूं भी है इन्सान की
बारिश खत्म हो जाए तो
छतरी भी बोझ लगती