Bewafa Shayari - General Shayari
Bewafa Shayari in category of General Shayari is added by
हमेशा से तो न रहा होगा तू सख्त दिल,
किसी ने तेरी मासूमियत से भी खेला होगा
Recently Added Shayari
Life Quotes Shayari
एक सपने के टूटकर
चकनाचूर हो जाने के बाद,
दूसरा सपना देखने के
हौसले को "ज़िंदगी" कहते है!
Positive Thoughts Shayari
सब को गिला है
बहोत कम मिला है
जरा सोचिए जितना
आपको मिला है उतना
कितनो को मिला है..
Motivational Shayari
आसानी से टूट जाऊ
में वो इन्सान थोड़ी हूँ
सबको पसन्द आ जाऊ
मैं वो भगवन थोड़ी हूँ!
Sad Shayari
पूछा नहीं जिंदगी में
किसी ने दिल का हाल,
अब शहर भर में जिक्र
मेरी खुद ख़ुशी का है !
Life Quotes Shayari
रस्सी जैसी जिंदगी है
तने तने से हालात हैं
एक सिरे पर ख्वाहिश
दूजे पर औकात है!!
Positive Thoughts Shayari
ख्वाहिशे मेरी अधूरी ही सही
पर कोशिशे मैं पूरी करता हूँ
Life Quotes Shayari
बड़ी अजीब सी है
शहेरो की रौशनी
उजालो के बावजूद चेहरे
पहचानना मुश्किल है
Attitude Shayari
मेरी फितरत में नहीं
उन परिंदों से दोस्ती करना
जिन्हें हर किसी के साथ
उड़ने का शौक को !