Sad Shayari - General Shayari
Sad Shayari in category of General Shayari is added by
पूछा नहीं जिंदगी में
किसी ने दिल का हाल,
अब शहर भर में जिक्र
मेरी खुद ख़ुशी का है !
Recently Added Shayari
Life Quotes Shayari
रस्सी जैसी जिंदगी है
तने तने से हालात हैं
एक सिरे पर ख्वाहिश
दूजे पर औकात है!!
Positive Thoughts Shayari
ख्वाहिशे मेरी अधूरी ही सही
पर कोशिशे मैं पूरी करता हूँ
Life Quotes Shayari
बड़ी अजीब सी है
शहेरो की रौशनी
उजालो के बावजूद चेहरे
पहचानना मुश्किल है
Attitude Shayari
मेरी फितरत में नहीं
उन परिंदों से दोस्ती करना
जिन्हें हर किसी के साथ
उड़ने का शौक को !
Motivational Shayari
यह खामी भी है और खासियत भी
"वकत कैसा भी हो गुजर जाता है"
Bewafa Shayari
उसके चेहरे पर इस कदर नूर था
कि उसकी याद में रोना भी मंज़ूर था
बेवफ़ा भी नहीं कह सकते उसको ‘फराज़’
प्यार तो हमने किया है वो तो बेक़सूर था
Life Quotes Shayari
मौत एक सच्चाई है
उसमे कोई ऐब नहीं
क्या लेके जाओगे यारों
कफ़न में कोई जेब नहीं
Funny Shayari
मजनू को लैला का SMS नही आया..
मजनू ने 3 दिन से खाना नहीं खाया..
मजनू मरने वाला था लैला के प्यार में
और लैला बैठी थी SMS FREE होने के इंतेज़ार में.
Funny Shayari
जिस हॉस्पिटल के हम डॉक्टर हैं,
हमारी पत्नी वहा की नर्स हैं
क्या अजीब ज़ुल्म सहना पड़ता हैं
अपनी ही बीवी को सिस्टर कहना पड़ता हें
Funny Shayari
वो दोस्त ज़िन्दगी भर साथ क्या देगा
जिसने traffic police देख कर
मुझे बाइक से उतार दिया