Friendship Shayari - General Shayari
Friendship Shayari in category of General Shayari is added by
एक अलग पहचान बनाने की आदत है हमें,
ज़ख्म हो जितने उतना मुस्कुराने की आदत है हमें,
सब कुछ लुटा देते हैं दोस्ती में,
क्यों कि दोस्ती निभाने की आदत है हमें।
Recently Added Shayari
Friendship Shayari
तूफ़ान है जिंदगी तो साहिल है तेरी दोस्ती,
सफ़र है मेरी जिंदगी तो मंजिल है तेरी दोस्ती,
मौत के बाद मिल जायेगी मुझे जन्नत,
जिंदगी भर रहे अगर कायम तेरी दोस्ती।
Friendship Shayari
ना छुपाना कोई बात दिल में हो अगर,
रखना थोड़ा भरोसा हम पर,
हम निभाएंगे दोस्ती का यह रिश्ता इस कदर,
कि भुलाने पर भी ना भुला पाओगे हमें ज़िंदगी भर।
Attitude Shayari
हम ना बदलेंगे वक्त की रफ़्तार के साथ,
हम जब भी मिलेंगे अंदाज पुराना होगा।
Attitude Shayari
छेड़े इस शेर को, है किसीकी इतनी औकात,
गर्दिश में घेर लेते हैं गीदड़ भी शेर को।
Attitude Shayari
जहां दूसरों के लिए भीड़ खड़ी हो,
वहाँ खड़ा होना मकसद नही है मेरा,
बल्कि मेरे लिए खुद भीड़ खड़ी हो,
वो बनना मकसद है मेरा।
Attitude Shayari
बिकने वाले और भी हैं
जाओ जाकर खरीद लो,
हम कीमत से नहीं
किस्मत से मिला करते हैं।
2 Line Status Shayari
मुझसे वादा करो मुझे रुलाओगे नहीँ
हालात जो भी हो मुझे भुलाओगे नहीं
Love Shayari
तुमसे ही रूठ कर
तुम्ही को याद करते हैं
हमे तो ठीक से
नाराज़ होना भी नहीं आता
2 Line Status Shayari
बहुत बुरे हो तुम
फिर भी तुमसे अच्छा कोई नहीं लगता
Love Shayari
खुशबू बनकर तेरी साँसों में शमा जायेंगे,
सुकून बनकर तेरे दिल में उतर जायेंगे,
महसूस करने की कोशिश तो कीजिये एक बार,
दूर रहते हुए भी पास नजर आएंगे।