Friendship Shayari - General Shayari
Friendship Shayari in category of General Shayari is added by
जिक्र हुआ जब खुदा की रहमतों का
हमने खुद को खुश नसीब पाया
तमन्ना थी एक प्यारे से दोस्त की
खुदा खुद दोस्त बनकर चला आया
Recently Added Shayari
Friendship Shayari
दोस्ती दर्द नहीं खुशियों कि सौगात है
किसी अपने का ज़िन्दगी भर का साथ है
ये दिलो का वो खूबसूरत एहसास है
जिसके दम से रोशन ये सारी कायनात है
Success Shayari
इतर से कपड़ों का महकना कोई बड़ी बात नहीं है,
मज़ा तो तब है जब आपके किरदार से खुशबू आये
Success Shayari
आप हमेशा इतने छोटे बनिये की
हर व्यक्ति आपके साथ बैठ सके,
और आप इतने बड़े बनिये की
आप जब उठे तो कोई बैठा न रहे।
Success Shayari
जिंदगी में किसी से अपनी तुलना मत करो
जैसे चांद और सूरज की तुलना किसी से नहीं की जा सकती
क्योकि यह अपने समय पर ही चमकते है।
Life Quotes Shayari
परेशानी में कोई सलाह मांगे
तो सलाह के साथ अपना साथ भी देना,
क्योकि सलाह गलत हो सकती है, साथ नहीं.
Life Quotes Shayari
हर एक लिखी हुई बात को
हर एक पढ़ने वाला नहीं समझ सकता
क्योंकि लिखने वाला भावनाएं लिखता है
और लोग केवल “शब्द” पढ़ते हैं।
Life Quotes Shayari
मुझे आसमानो में उड़ने का शोक हैं,
परिंदो के बीच खेलने का शोक हैं,
अगर मुझे जानना हो तो जरा दूर से ही जानना
मैं परवाना हूँ, मुझे आग में जलने का शोक हैं|
Positive Thoughts Shayari
कुछ लोग थे कि वक़्त के सांचे में ढल गए,
कुछ लोग थे कि वक़्त के सांचे में बदल गए।
Positive Thoughts Shayari
ख़ुदा तौफीक़ देता है जिन्हें, वो यह समझते हैं,
कि ख़ुद अपने ही हाथों से बना करती हैं तक़दीरें।
Positive Thoughts Shayari
वही हक़दार हैं किनारों के,
जो बदल दें बहाव धारों के।