Funny Shayari - General Shayari

Funny Shayari in category of General Shayari is added by


अगर जल्दबाजी में शादी करके
जीवन बिगाड़ लोगे,
सोच समझ कर करोगे
तो कौन सा तीर मार लोगे।


Recently Added Shayari

Bewafa Shayari

कोई एहसान करदे मुझपे
इतना सा बता कर,
भुलाया कैसे जाता है
दिल तोड़ने वाले को।

10 Dec 2020 View Full Shayari

Bewafa Shayari

फिर नहीं बसते वो दिल
जो एक बार टूट जाते हैं,
कब्र कितनी ही संवारो
कोई ज़िंदा नहीं होता।

10 Dec 2020 View Full Shayari

Bewafa Shayari

जरा सा बात करने का
तरीका सीख लो तुम भी,
उधर तुम बात करते हो
इधर दिल टूट जाता है।

10 Dec 2020 View Full Shayari

Sad Shayari

खामोशियाँ वही रही
ता-उम्र दरमियाँ,
बस वक़्त के सितम
और हसीन होते गए।

05 Dec 2020 View Full Shayari

Sad Shayari

बस ये हुआ कि उस ने
तकल्लुफ़ से बात की,
और हम ने रोते रोते
दुपट्टे भिगो लिए।

05 Dec 2020 View Full Shayari

Sad Shayari

जिसके नसीब मे हों ज़माने की ठोकरें,
उस बदनसीब से ना सहारों की बात कर।

05 Dec 2020 View Full Shayari

Life Quotes Shayari

हाथ ख़ाली हैं तेरे शहर से जाते जाते,
जान होती तो मेरी जान लुटाते जाते,
अब तो हर हाथ का पत्थर हमें पहचानता है,
उम्र गुज़री है तेरे शहर में आते जाते।

05 Dec 2020 View Full Shayari

Life Quotes Shayari

लू भी चलती थी तो बादे-शबा कहते थे,
पांव फैलाये अंधेरो को दिया कहते थे,
उनका अंजाम तुझे याद नही है शायद,
और भी लोग थे जो खुद को खुदा कहते थे।

05 Dec 2020 View Full Shayari

Life Quotes Shayari

अब ना मैं हूँ, ना बाकी हैं ज़माने मेरे​,
फिर भी मशहूर हैं शहरों में फ़साने मेरे​,
ज़िन्दगी है तो नए ज़ख्म भी लग जाएंगे​,
अब भी बाकी हैं कई दोस्त पुराने मेरे।

05 Dec 2020 View Full Shayari

2 Line Status Shayari

एक आँसू भी हुकूमत के लिए ख़तरा है,
तुम ने देखा नहीं आँखों का समुंदर होना।

05 Dec 2020 View Full Shayari
Go Back to Previous Page

2025 All Rights Reserved by @Shayarin